फिरोज आलम/जोनामोड़ (बोकारो)। महिला एवं बाल विकास मंत्रालय भारत सरकार द्वारा संचालित परियोजना चाइल्डलाइन (1098) द्वारा पूरे देश में चाइल्डलाइन से दोस्ती का सप्ताह मनाया जा रहा है। जिसमें बच्चों द्वारा अधिकारियों को फ्रेंडशिप बैंड बांधकर अधिकारियों से दोस्ती की जाती हैं।
चाइल्डलाइन से दोस्ती सप्ताह को लेकर 19 नवंबर को रेलवे चाइल्डलाइन बोकारो (कोलेब सामाजिक परिवर्तन संस्थान) द्वारा चाइल्डलाइन से दोस्ती अभियान का आयोजन स्टेशन प्रबंधक सभाकक्ष, रेलवे स्टेशन में की गई। इस अवसर पर बच्चों ने क्षेत्रीय रेलवे प्रबंधक, स्टेशन प्रबंधक, सीआई, सीटीआई, सीबीएस, एसएस, एसआईबी, आरपीएफ एवं अन्य अधिकारियों को फ्रेंडशिप बैंड बांधकर दोस्ती की गई।
मौके पर उपस्थित बच्चों ने निडर होकर क्षेत्रीय रेलवे प्रबंधक को भविष्य में वह क्या बनना चाहते हैं उसके बारे में बताया। क्षेत्रीय रेलवे प्रबंधक द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित बच्चों को खेलकूद में ज्यादा से ज्यादा भागीदारी हो इसके लिए सिरसा ग्राउंड में हो रहे टूर्नामेंट के बारे में जानकारी दी एवं बच्चे को उसमें प्रतिभागी बनने के लिए प्रेरित किया। इसके साथ ही बच्चों को उपहार देकर अपनी दोस्ती सुनिश्चित किया गया।
रेलवे चाइल्ड लाइन समन्वयक प्रभाकर झा ने चाइल्डलाइन से दोस्ती अभियान के उद्देश्य के बारे में चर्चा की। कार्यक्रम में मौजूद सभी अधिकारियों द्वारा बच्चों का हौसला बढ़ाया गया। उन्हें बेहतर भविष्य के लिए प्रेरित किया गया।
इस अवसर पर रेलवे चाइल्ड लाइन बोकारो द्वारा स्टेशन परिसर में हस्ताक्षर अभियान चलाया गया, जिसमें विभिन्न अधिकारी एवं यात्रीगण अपना हस्ताक्षर कर बच्चों के प्रति हो रहे हिंसा को रोकने में चाइल्डलाइन की मदद करने के लिए संकल्पित हुए। इस कार्यक्रम में चाइल्डलाइन टीम सदस्य मनीष कुमार, विकास कुमार, चंदन, प्रिया कुमारी एवं अन्य शामिल होकर अपना योगदान दिया।
144 total views, 1 views today