अंतर सदन गायन प्रतियोगिता में बच्चों ने दिखाई प्रतिभा, पाया सम्मान

रंजन वर्मा/कसमार (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में पीएमश्री एस एस +2 उच्च विद्यालय कसमार में प्रोजेक्ट इंपैक्ट के तहत 29 मार्च को गायन‌ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

आयोजित अंतर सदन गायन‌ प्रतियोगिता में विद्यालय के सभी चार सदनों के छात्र – छात्राओं ने बढ़ – चढ़कर हिस्सा लिया। निर्णायक मंडली द्वारा घोषित परिणाम में सीनियर खंड में दामोदर सदन की विद्या कुमारी ने प्रथम, कोयल सदन की प्रीती कुमारी एवं गायत्री कुमारी ने द्वितीय एवं शंख तथा स्वर्णरेखा सदन की लक्ष्मी कुमारी एवं देवन्ती कुमारी ने संयुक्त रूप से तृतीय स्थान प्राप्त किया। वहीं जूनियर खंड में स्वर्णरेखा सदन के तन्मय और राहुल की टीम ने प्रथम, कोयल सदन के आशीष और सौरव‌ की टीम ने द्वितीय एवं दामोदर सदन की वीणा कुमारी एवं कुमारी श्रेया की टीम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

मौके पर संबोधित करते हुए आर्ट एंड क्राफ्ट क्लब के नोडल शिक्षक डॉ अवनीश कुमार झा ने अंतर सदन प्रतियोगिता के महत्व से प्रतिभागियों को अवगत कराया। उन्होंने विद्यार्थियों से हर अच्छे काम में बढ़ – चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की।
इस अवसर पर विद्यालय के वरीय शिक्षक डॉ रणजीत कुमार झा, महाकांत झा, अमित कुमार, सुशीला कुमारी, तुलसी कपरदार एवं डॉ अवनीश कुमार झा ने अपने गायन से सभी प्रतिभागियों को मंत्रमुग्ध कर दिया। विजेताओं एवं प्रतिभागियों को पुरस्कृत करते हुए मुंह मीठा कराया गया।

सभी विजेताओं को विद्यालय के प्राचार्य फारुक अंसारी, शिक्षक अशोक कुमार रजवार, सुजाता कुमारी, सुभय कुमार चक्रवर्ती, परमेश्वर बेसरा, सीमा कुमारी, नीलिमा भान सिंह, जितेन्द्र कुमार सिंह, खुर्शीद रजा, रिशु कुमार, रितेश कुमार महथा, नितेश कुमार प्रजापति, मेहताब खातून, दिनेश कुमार महतो आदि ने शुभकामनाएं दी।का र्यक्रम में निर्णायक की भूमिका सुजाता कुमारी, सुशीला कुमारी एवं रिशु कुमार ने निभाई। संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन अमित कुमार एवं डॉ अवनीश कुमार झा ने किया।

 

 96 total views,  7 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *