रंजन वर्मा/कसमार (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में बेरमो अनुमंडल मुख्यालय तेनुघाट में बच्चो द्वारा दोस्ती कार्यक्रम का आयोजन सहयोगिनी संस्था की ओर से 15 नवंबर को किया गया। इस दौरान बेरमो एसडीएम शैलेश कुमार व एसडीपीओ वरिष्ट नारायण सिंह सहित अन्य पुलिसकर्मी को सुरक्षा बैंड बांधकर बच्चों से दोस्ती करने का संदेश दिया गया।
इस अवसर पर एसडीओ शैलेश कुमार ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि बच्चों की किसी भी तरह की समस्या या परेशानी पर प्रशासन हर समय तत्पर है। उन्होंने कहा कि बच्चे किसी से डरे नहीं, बल्कि निडर होकर कोई भी परेशानी अपने पदाधिकारियों को जरुर बताएं।
कहा कि उनके लिए प्रशासन मुसीबत होने पर हमेशा संवेदनशील है। एसडीपीओ वसिष्ट नारायण सिंह ने कहा कि बाल दिवस पर ऐसे कार्यक्रमों से बच्चों को ज्ञान और कानून की जानकारी मिलतीं है। उन्होंने संस्था द्वारा ऐसे कार्यक्रमों को करने की पहल को काफी सराहा तथा सहयोग की बात कही।
सहयोगिनी संस्था के फुलेंद्र रविदास ने बताया कि कोई भी बच्चा अगर मुसीबत में हो तो पुलिस प्रशासन को सूचना दें। सूचना मिलते ही बच्चे की सहायता की जाएगी। उन्होंने बताया कि कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रन फाउंडेशन के सहयोग से बोकारो जिले के 150 गांव में बाल विवाह से मुक्ति को लेकर अभियान चलाया जा रहा है।
कहा कि बाल मजदूरी के खिलाफ आगामी 20 नवंबर से सघन रूप से रेस्क्यू अभियान चलाया जाएगा। मौके पर सहयोगिनी के फुलेंद्र रविदास, रवि कुमार राय, प्रवीण कुमार, राजकिशोर शर्मा, विकास गोस्वामी, मंजू देवी सहित दर्जनों स्कूली बच्चे मौजूद थे।
150 total views, 2 views today