अवध किशोर शर्मा/सारण (बिहार)। गरीब रक्षक आर्मी के बैनर तले सारण जिला के हद में सोनपुर प्रखंड अंतर्गत बैजलपुर के जेआईआईटी एजुकेशन एकेडमी परिसर में 2 अप्रैल को स्कूली बच्चों ने छठ पूजा पर आधारित आकर्षक झांकी प्रस्तुत की।
यहां आयोजित कार्यक्रम में विद्यार्थियों और शिक्षकों ने छठ पूजा की पारंपरिक गतिविधियों में भाग लिया। कार्यक्रम में छठ पूजा की महत्ता और इसके पीछे की कहानियों को साझा किया गया। विद्यार्थियों ने छठ पूजा के गीत गाए और पूजा की विधि को पूरा किया।
इस अवसर पर संस्था के निदेशक शिक्षक सह समाजसेवी प्रभात रंजन ने कहा कि छठ पूजा हमारी संस्कृति और परंपरा का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। यह हमें अपने पूर्वजों की याद दिलाता है और हमें अपनी जड़ों से जुड़ने का अवसर प्रदान करता है। उन्होंने ने कहा कि छठ पूजा का कार्यक्रम हमारे विद्यार्थियों को हमारी संस्कृति और परंपरा के बारे में जानने का अवसर प्रदान करता है। यह हमारे विद्यार्थियों को एकता और सद्भावना के साथ जोड़ता है।
छठ पूजा झांकी का कोरियोग्राफी बबली सिंह एवं प्रिया सिंह तथा साज सज्जा शालू कुमारी एवं रौशनी पटेल ने की। जबकि झांकी में भाग लेने वाले छात्र छात्राओं में पाखी, परी, अनीषा, खुशी, आकृति, रिया, छोटी, शिखा, अभिमन्यु, अनिकेत, रिशु, अरुण, शिवम, अक्षय, रौशन, हरेकृष्णा, यश, किट्टू आदि थे। कार्यक्रम को सफल बनाने में एचआर अंजली सिंह, अमृता कुमारी, कविता कुमारी, रौशनी खातून, अंजली कुमारी, शिवानी कुमारी, नंदनी कुमारी, कोमल कुमारी आदि शिक्षिकाओं ने मेहनत की।
59 total views, 59 views today