एस.पी.सक्सेना/बोकारो। सरस्वती पूजा (Saraswati Puja) के पावन अवसर पर पुरे बोकारो जिला (Bokaro district) में जगह-जगह माँ सरस्वती की प्रतिमा स्थापित कर श्रद्धालुओं ने श्रद्धापूर्वक पुजा अर्चना की। इस अवसर पर बोकारो जिला के हद में बेरमो प्रखंड के आर आर शॉप जारंगडीह के नजदीक चीफ क्वार्टर (Cheif chartar) मे पहली बार सरस्वती पूजा का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर आयोजक मंडली में मनीष कुमार सिंह के नेतृत्व मे संध्या आरती प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। आरती प्रतियोगिता में कालोनी के बच्चों ने भाग लिया। बच्चों ने अभिभावको के समक्ष अपना नृत्य प्रस्तुत कर भरपूर मनोरंजन किया। प्रतियोगिता मे प्रतिभागियों के चुनाव के लिए आयोजक मंडली ने अभिभावको की ओर से आर पी सिंह एवम् राम अयोध्या सिंह को निर्णय देने के लिए जज बनाया गया था।सभी बाल कलाकारों ने एक से बढ़कर एक बेहतरीन नृत्य प्रस्तुत किया। प्रतियोगिता में ज्योति सिंह प्रथम, स्वाति सिंह द्वित्तीय और श्रेया कुमारी ने तृतीय पुरस्कार जीतकर अपने माँ बाप का नाम रौशन किया। पुरस्कार वितरण वॉर्ड सदस्या तारा देवी, भोला सिंह, कलावती देवी, बासमती देवी और चैता मांझी ने किया।
बाल कलाकारों में अनुष्का कुमारी, रिया कुमारी, ज्योति कुमारी, निशा कुमारी, आर एन गुप्ता, कृष्णा ओझा, धनराज सिंह, अंशु कुमार, लखी कुमार और चाहत कुमार को सान्त्वना पुरस्कार दिया गया। धन्यवाद् ज्ञापन मनीष कुमार ने किया। आयोजन को सफल बनाने मे प्रभाकर कुमार सिंह एवम् साथियोंं का योगदान सराहनीय रहा।
226 total views, 1 views today