मुश्ताक खान/ मुंबई। गणेशोत्सव के मद्देनजर नेहरू नगर के विवेकानंद इंग्लिश प्री-प्राइमरी स्कूल कि शिक्षिकाओं ने जुनियर के जी और सिनियर केजी के चारों डिविजन के 240 छात्रों को हरी-भरी सब्जियों पर गजानन की आकृति बनाने का टास्क दिया था।
ऑनलाइन चल रहे स्कूल के 240 बाल छात्रों ने हिस्सा लिया। अभिभावकों के सहयोग से छात्रों ने हरी-भरी सब्जियों में टमाटर, हरी मिर्च, कुंदरू , गाजर, टूथपिक, लौंग आदि से गणपति बप्पा की आकृति बना दी। इतना ही नहीं इन छात्रों ने गणाध्यक्ष को बकायदा पुजा की थाली में फूलों से सजा कर ऑनलाइन पेश किया। जोकि शिक्षकों के लिए चौंकाने वाला था।
मिली जानकारी के अनुसार विवेकानंद एजुकेशन सोसायटी द्वारा संचालित विवेकानंद इंग्लिश प्री-प्राइमरी स्कूल के जुनियर केजी और सिनियर केजी के 240 छात्रों ने अपने-अपने अभिभावकों के सहयोग से टमाटर, हरी मिर्च, गाजर, कुंदरू , टूथ पिक, लौंग , भिंडी आदि से गणपति बप्पा की आकृति बना कर पेश किया।
बाल छात्रों के चौंकाने वाले नतीजों ने शिक्षकों को हैरान कर दिया। छात्रों के अनोखे जैहर को देखते हुए शिक्षिकाओं के लिए यह तय कर पाना नामुमकीन हो गया की किसे कौन सी रैंक दी जाए। ऑनलाइन चल रहे क्लास में गजानन की आकृति को कैमरे में कैद करने के बाद हेडमिस्ट्रेस निलम कनोजिया के मार्गदर्शन में क्लास टिचर स्वेता तावडे, हिल्डा नाडार, गौरी हारम और धनश्री सावंत आदि ने छात्रों को रैंक देने कस बजाए सभी को बधाई दी।
715 total views, 1 views today