प्रहरी संवाददाता/बगोदर (गिरिडीह)। बगोदर प्रखंड के हद में बेको स्थित डिवाइन पब्लिक स्कूल के बच्चों ने कैंसर दिवस के मौके पर 7 नवंबर को फ़ास्ट और जंक फ़ूड से होने वाली बड़े बड़े बिमारियों से सावधान किया। इस अवसर पर ड्रामा, स्पीच और पोस्टर मेकिंग बनाकर स्कूल असेंबली में फ़ास्ट फ़ूड से होने वाले कैंसर जैसे बिमारियों से जागरूक किया।
जागरूकता के तहत बताया गया कि जिन बच्चों का इम्युनिटी कमजोर है। अगर वो मैगी जैसे फ़ास्ट फ़ूड का आदि हो जाए तो टेस्ट के लिए मिले ख़तरनाक इंग्रीडियट्स उसके लिए घातक बन जाता है, और वो आसानी से कैंसर जैसे बीमारी की चपेट में आ सकते हैं।
स्कूल के इवेंट मैनेजर मिस्टर साइमन और मिस परवीन खातून नें बच्चों को स्वास्थ्य संबंधित बातें बताई। बच्चों का अच्छा स्वास्थ्य के लिए अभिभावक से आग्रह भी किए कि सबसे पहली और आख़री महत्वपूर्ण चीज बच्चों का स्वास्थ्य है। घर से बने भोजन बच्चों का अच्छे स्वास्थ्य के लिए एक अहम योगदान है, इसलिए बच्चों के घर में बनाया हुआ घरेलु भोजन ही दे, ताकि उनका स्वच्छ स्वास्थ आगे भी बनी रहे।
219 total views, 1 views today