प्रहरी संवाददाता/बगोदर (गिरिडीह)। बगोदर थाना के हद में बेको पश्चिमी पंचायत निवासी अरविंद कुमार पिता चंद्रिका साव और चैता साव जो बीते 16 अक्टूबर को हुई सड़क दुर्घटना में घायल हो गया था। उन्हें स्थानीय रहिवासियों द्वारा इलाज के लिये डुमरी स्थित रेफरल अस्पताल ले जाया गया था। जहां दोनो की गंभीर स्थिति को देखते हुए धनबाद रेफ़र कर दिया।
इधर धनबाद में इलाज के दौरान हालत बिगड़ने पर बेहतर इलाज हेतू चिकित्सकों ने दुर्गापुर मिशन हॉस्पिटल रेफर कर दिया गया।जहां इलाज चल रहा है। वही अरविंद कुमार की स्थिति अभी भी गंभीर बनी हुई है। चिकित्सको के मुताबिक युवक अरविंद के इलाज में दस से 15 लाख रुपए खर्च आयेगी। युवक अरविन्द जो एक ऑटो चालक है। जो निहायत गरीब है।
चिकित्सकों ने बताया कि युवक का हाथ पूरी तरह से डैमेज हो गया। सही समय पर बेहतर इलाज नहीं होने पर युवक का हाथ भी काटने की नौबत आ सकती हैं। ऐसी स्थिति को देखते हुए परिवार में आर्थिक स्थिति अच्छी नही है और इलाज में काफी खर्च का अनुमान है।
इसे लेकर बेको सहित बगोदर व आस पास समाज मे एक अलग पहचान बनाने वाले युवाओं ने हेल्प फॉर अरविन्द के नाम से सोशल मीडिया मे एक मुहिम चला रहे हैं। वहीं कई समाजिक संगठन भी मदद को लेकर हाथ बढा रहें हैं।
इसे लेकर बेको स्थित डिवाइन पब्लिक स्कूल (Divine Public School) के बच्चों ने भी मदद करने की उम्मीद पर खरा उतर कर अरविन्द के इलाज के लिए छोटे छोटे बच्चों ने भी सहयोग किया है, जो समाज के लिए एक वरदान से कम नही कहा जा सकता है।
145 total views, 1 views today