सिद्धार्थ पांडेय/जमशेदपुर (झारखंड)। पश्चिमी सिंहभूम जिला के हद में डीएवी पब्लिक स्कूल गुवा के कक्षा पंचम के बच्चों ने 27 अक्टूबर को स्वच्छता पखवाड़ा के तहत साफ-सफाई अभियान चलाया।
इस संबंध में स्कूल की प्राचार्या उषा राय ने बताया कि स्वच्छता अभियान एक दिन का कार्यक्रम नहीं, बल्कि यह अभियान निरंतर जारी रहेगा। बताया कि स्कूल के सारे शिक्षक-शिक्षिका, स्कूल कार्यालय, क्लास रूम, लैब, कम्प्यूटर रूम की साफ-सफाई कुछ समय निकाल करेंगे। उन्होंने कहा कि इसके अलावा प्रत्येक रविवार व छुट्टी के दिन सभी शिक्षक-शिक्षिका अपने-अपने आवास व आसपास के क्षेत्रों में स्वच्छता अभियान चलायेंगे।
प्राचार्या राय ने कहा कि शहर व गांव के रहिवासियों को भी इसके प्रति जागरूक किया जायेगा। उन्होंने बताया कि स्वच्छता व साफ-सफाई अभियान से जुड़े गणमान्य जनों की तस्वीर आपस के ग्रुप में भी शेयर करेंगे, ताकि इससे अन्य भी प्रभावित होकर इस अभियान से जुड़ेंगे। कहा कि आने वाले दिनों में सभी मिलकर गुवा शहर को स्वच्छ शहर बनायेंगे।
उन्होंने कहा कि अगर पूरे देश के आमजन सप्ताह में एक दिन सिर्फ अपने-अपने घरों के आसपास की साफ-सफाई कर दें तो पूरा देश स्वच्छ हो जायेगा। विद्यालय में चलाये गये स्वच्छता अभियान में विद्यालय के शिक्षक अनन्त कुमार उपाध्याय, एस के पांडेय, विनोद कुमार साहू एवं विकास मिश्रा शामिल थे।
189 total views, 3 views today