सिद्धार्थ पांडेय/जमशेदपुर (झारखंड)। पश्चिमी सिंहभूम जिला के हद में गुवा स्थित सेल प्रबंधन के तत्वधान में 31 अक्टूबर को डीएवी गुवा एवं इस्को मध्य विधालय के बच्चों द्वारा संयुक्त रूप से सतर्कता जागरूकता रैली निकाली गई। रैली की अगुवाई सेल के पदाधिकारियों, स्कूलों के शिक्षको एवं प्राचार्य कर रहे थे।
इस अवसर पर सर्तकता जागरूकता के प्रति बच्चों ने रहिवासियों को नारेबाजी कर सचेत किया। रैली गुवा मुख्य महाप्रबंधक कार्यालय से रेलवे मार्केट, बाजार व आवासीय कॉलोनी कच्छी घौडा होते हुए गुवा किटनेश पार्क पहुंचकर सभा में परिवर्तित हो गई।
कार्यक्रम की अगुवाई कर रहे सतर्कता जागरूकता पदाधिकारी सह सहायक महाप्रबंधक पंकज दास ने इस अवसर पर कहा कि आज के समय में भ्रष्टाचार एक बड़ी समस्या बन चुका है। यह राष्ट्र के तरक्की में बाधक है।
रैली मे सेल के पदाधिकारियों में महाप्रबंधक कार्मिक श्रीमंत नारायण पंडा, उप महाप्रबंधक नरेन्द्र कुमार झा, महाप्रबंधक आरके बँगा, एसपी दास, राकेश नन्दकोलियर, पंकज दास, दीपक प्रकाश, डॉ टीसी आनंद, धर्मेंद्र सेठिया, प्रधानाध्यापिका किरण सिन्हा, शिक्षक बीसी दास व अन्य कई उपस्थित थे। उल्लेखनीय है कि उक्त अवसर पर उत्साहित बच्चों ने एक सशक्त भारत एवं भ्रष्टाचार रहित देश की नींव रखी जाने के प्रति प्रतिबद्धता जताई।
70 total views, 1 views today