अवध किशोर शर्मा/सारण (बिहार)। सारण जिला के हद में सोनपुर प्रखंड के बैजलपुर में गरीब रक्षक आर्मी के बैनर तले जड़भरत यूथ क्लब में 23 जुलाई काे ग्रीष्मकालीन शिविर का समापन किया गया। उक्त शिविर बीते 3 मर्ई से शुरू किया गया था।
ग्रिष्मकालीन शिविर के दौरान विभिन्न गतिविधियों का प्रशिक्षण दिया गया। यहां छात्रों ने अपनी रुचि के अनुसार क्रियाकलापों का चयन कर उनका लुफ्त उठाया। शिविर के अंतर्गत छात्रों के शारीरिक एवं मानसिक विकास हेतु क्रिकेट, फुटबॉल, बास्केट बॉल, बैडमिंटन आदि खेलों के प्रशिक्षण का आयोजन किया गया।
वही 23 जुलाई को फिजिकल ट्रेनर गोल्ड मेडलिस्ट मलखाचक रहिवासी निशांत सिंह द्वारा मार्शल आर्ट के अंतर्गत विद्यार्थियों को वार्म-अप व्यायाम से शुरुआत कर किक बॉक्सिंग, मुक्केबाजी, फाइट-ट्रेनिंग एवं आत्मरक्षा के गुर बताया गया।
इस अवसर पर संगठन के सदस्यों ने भी बच्चों के साथ नृत्य, वादन, वाद्य यंत्रों, योगा, कुकरी एवं मार्शल आर्ट में प्रशिक्षण प्राप्त कर प्रसन्नता का अनुभव किया। यहां संगठन प्रमुख प्रभात रंजन ने कहा कि बाल्य काल और खेलों का गहरा नाता होता है। बच्चे खेलों के माध्यम से ही नई-नई बातें सीखते हैं।
इस मौके पर क्लब संयोजक प्रियव्रत सिंह, क्लब प्रभारी अंजलि सिंह, मोनू कुमार गुप्ता, सोनू कुमार, अभिरंजन कुमार, रविरंजन, गुलशन सिंह, मनीष सिंह आदि मौजूद रहे।
193 total views, 1 views today