हेमावती चित्र कला प्रतियोगिता में शामिल बच्चों को किया गया सम्मानित

फिरोज आलम/जैनामोड़ (बोकारो)। सफाई कर्मी कल्याण केंद्र चास के तत्वाधान में जरीडीह प्रखंड (Jaridih block) के टांड़ मोहनपुर में हेमावती चित्रकला प्रतियोगिता (Competition) का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का उद्धघाटन जिप उपाध्यक्ष हीरालाल मांझी ने दीप प्रज्जवलित कर किया।

प्रतियोगिता के ग्रुप‌ (ए) में प्रथम शुभम कुमार, द्वितीय  प्रिंस प्रिंस कुमार तथा तृतीय  ऋषभ कुमार,  ग्रुप (बी) में प्रथम अर्पिता  कुमारी, द्वितीय कशिश कुमार तथा तृतीय ‌एसराज तथा  (ग्रुप सी) में पूजा कुमारी, आकांक्षा कुमारी, गोरी  कुमारी आदि को प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान मिला।

जिन्हे बड़ा-छोटा शिल्ड तथा पर्याावरण संरक्षण को लेकर एक एक पौधा देकर पुरस्कृत किया गया। अन्य बच्चो को भी सांत्वना पुरस्कार दिया गया।

इस अवसर पर उपस्थित झारखंड मुक्ति मोर्चा (Jharkhand Mukti Morcha) बोकारो जिला (Bokaro district) अध्यक्ष हीरालाल मांझी ने कहा कि इस तरह के प्रतियोगिता का आयोजन हर साल होने से बच्चो के अंदर छुपी प्रतिभा में निखार लाने का काम किया जाता है, जो सराहणीय है।

मौके पर बबली सिंह, उर्मिला, नंदा देवी, अंजली सिंह, राजेश कुमार, धर्मेद्र कुमार, मोहन हाडी, अनुपमा झा, आनंद राज, गुडिया देवी, माधवी सिंह, पुनम सिंह, संजीत मिश्रा, अंजु सिंह, महेंद्र तिवारी, किंकर तिवारी, भोलानाथ तिवारी, राजेश तिवारी, राकेश तिवारी, चांदो लहरी, संतोष ठाकुर आदि की भूमिका सराहणीय रहा।

 366 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *