एस.पी.सक्सेना/देवघर (झारखंड)। देवघर जिला उपायुक्त (Deoghar District Deputy Commissioner) मंजूनाथ भजंत्री द्वारा 24 सितंबर को जानकारी दी गई कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार बाबा बैद्यनाथ मंदिर में श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु ई-पास की सुविधा शुरू कर दी गई है।
इसके लिए https://darshan.babadham.org पर लॉग-इन कर अपना पंजीकरण करना होगा। जिसके पश्चात मिलने वाले पास से बाबा बैद्यनाथ का दर्शन श्रद्धालु कर सकेंगे।
उपायुक्त ने कहा कि एक व्यक्ति चार लोगों के लिए अधिकतम ई-पास निर्गत करा सकता है। इसके अलावे दिए गए समय के आधे घंटे पहले श्रद्धालुओं को अपना निर्गत पास लेकर मानसिंघी फुट ओवर ब्रिज के समीप पहुँचना होगा, ताकि स्वास्थ्य संबंधी मानको का जांच करते हुए श्रद्धालुओं को ओवर ब्रिज के माध्यम से मंदिर में प्रवेश की अनुमति दी जाएगी।
उन्होंने कहा कि वर्तमान में सिर्फ ई-पास निर्गत कराने वाले श्रद्धालुओं को ही बाबा बैद्यनाथ के दर्शन की अनुमति होगी। कोविड-19 के खतरे को देखते हुए बुजुर्ग, बीमार व्यक्ति, 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चे, स्वास्थ्य लाभ ले रही महिलाओं से अपील करते हुए उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने कहा कि वर्तमान में समय की नजाकत को देखते हुए अभी बाबा मंदिर में प्रवेश की अनुमति नहीं दी गयी है।
ज्ञात हो कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार ई-पास की सुविधा के अलावा सीमित संख्या में नियमों का अनुपालन सुनिश्चित करते हुए श्रद्धालुओं को देवघर स्थित बाबा बैद्यनाथ मंदिर में प्रवेश करने की इजाजत दी गई हैं।
281 total views, 1 views today