प्रहरी संवाददाता/जमशेदपुर (झारखंड)। पश्चिमी सिंहभूम जिला के हद में डीएवी पब्लिक स्कूल गुवा में 31 जुलाई को स्कूली बच्चों द्वारा हवन किया गया। स्कूल के प्राचार्य डॉ की अध्यक्षता में हवन कर बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले कक्षा दसवीं के बच्चों को शुभकामना दी गई।
हवन स्कूल के धर्म शिक्षक आशुतोष शास्त्री एवं राजवीर सिंह द्वारा बच्चों एवं शिक्षकों के साथ कराई गई। स्वामी दयानन्द सरस्वती के प्रेरणादायी तथ्यों को बच्चों को बताते हुए स्कूल के प्राचार्य डॉ मनोज कुमार ने कहा कि स्वामी दयानन्द के पदचिन्हों पर चलकर भारतीय संस्कृति, राष्ट्रभक्ति तथा सामाजिक मूल्यों को छात्रों में मजबूत किया जा सकता है।
प्राचार्य ने कहा कि सामाजिक कुरीतियों से दूर रहकर सच्चाई व ईमानदारी के रास्ते पर एक स्वस्थ समाज के निर्माण हेतु स्वामी दयानन्द के बताए मार्ग पर चलना आवश्यक है। हवन के माध्यम से राष्ट्र के सिपाही व देश भक्त सैनिकों के साथ-साथ स्वतंत्रता सेनानियों को भी याद कर जन -कल्याण की कामना की गई।
169 total views, 1 views today