प्रहरी संवाददात/पेटरवार (बोकारो)। बीते 13 मार्च की रात्रि होलिका दहन के पश्चात दूसरे दिन 14 मार्च को दोपहर तक पूर्णिमा मुहूर्त रहने से दोपहर बाद से ही कई क्षेत्रों मे रहिवासी होली खेलना शुरु कर दिया।
बोकारो जिला के हद में पेटरवार प्रखंड के खास पेटरवार सहित प्रखंड के प्रायः सभी पंचायतों मे 60 प्रतिशत रहिवासियों ने होली खेली है। वही आज के दिन मुस्लिम बाहुल गांव मे रमजान तथा जुमे के दिन पड़ने के कारण प्रशासन व पुलिस टीम सक्रिय दिखा।
जैसा कि जानकारी मिली है कि पेटरवार प्रखंड के हद में अंगवाली, पिछरी, चांदो, चलकरी, झुंझको, खेतको आदि इलाके मे रहिवासियों द्वारा मस्ती से होली खेली गई।अंगवाली मे तो बच्चों व युवकों ने कपड़ा फाड़ होली खेला है।
बच्चे चौक, चौराहे पर डीजे बजाकर होली की रसभरी गीतों की धुन पर खूब थिरक रहे थे। महिलाएं व युवतियां भी होली खेलने मे पीछे नही रहीं। घर के आंगन मे एक दूसरे को रंगो व अबीर से खूब सराबोर किया। बता दें कि, विभिन्न पंचायतों मे 15 मार्च को भी बुढ़वा होली खेली जाएगी। इसकी भी तैयारी की जा रही है।
71 total views, 71 views today