सदस्यों ने संप्रेक्षण भवन, बाल गृह, आंगनवाड़ी, कस्तूरबा विद्यालय का किया जांच
एस. पी. सक्सेना/बोकारो। झारखंड राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग के सदस्य रूचि कुजूर एवं डॉ आभा वीरेंद्र अकिंचन ने 9 दिसंबर को बोकारो जिला का भ्रमण किया। भ्रमण के दौरान बाल अधिकार संरक्षण से सम्बंधित विषय पर सदस्यों ने जाँच पड़ताल की। इस दौरान संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया।
इससे पूर्व बोकारो परिसदन में आयोग के सदस्यों को अपर समाहर्ता मेनका एवं जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी अनीता झा द्वारा पुष्प गुच्छ देंकर स्वागत किया गया। जानकारी के अनुसार राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग सदस्यों ने सर्वप्रथम डीएवी पब्लिक स्कूल सेक्टर चार का भ्रमण किया।
तत्पश्चात संप्रेक्षण गृह चास जाकर मिल रहें सुविधा की जांच की। साथ में सहयोग विलेज, बाल गृह का भी निरिक्षण किया। बाल गृह में रह रहे बच्चों से मुलाक़ात किया। उनका हाल चाल जाना। तत्पश्चात आंगनवाड़ी केंद्र देवाटांड़ एवं नारायणपुर पंचायत का भी निरीक्षण किया।
बताया जाता है कि बाल अधिकार संरक्षण टीम कस्तूरबा गाँधी आवासीय विद्यालय जरिडीह का स्थल निरिक्षण किया। निरीक्षण के दौरान वार्डन भारती कुमारी, शिक्षिका अनीता कुमारी, मामुनी कुमारी और छात्राओं से बातचीत कर विद्यालय और छात्रावास का भ्रमण किया। साथ ही शिक्षा, शिक्षण, भवन, पीने का पानी, भोजन इत्यादि की व्यवस्था का जायजा लिया। यहां आयोग की टीम ने जरूरी दिशा निर्देश भी दिया।
इस अवसर पर जिला सामाजिक कल्याण पदाधिकारी मेनका, जिला शिक्षा अधीक्षक नूर आलम खान, जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी अनीता झा, रीना कुमारी, राजकिशोरी खलखो, सीडीपीओ, जिला बाल कल्याण समिति सदस्य प्रगति शंकर, प्रीति प्रसाद, रेनू रंजन, मो. रज़ी अहमद, एलपीओ गोसूल अहमद, पीओआईसी सरिता कुमारी आदि उपस्थित थे।
176 total views, 1 views today