एस.पी.सक्सेना/बोकारो। महिला, बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग, झारखण्ड़ सरकार के निर्देश पर 7 अक्टूबर को बोकारो जिला बाल संरक्षण समिति सह चाइल्ड लाइन सलाहकार बोर्ड की बैठक उप विकास आयुक्त जयकिशोर प्रसाद की अध्यक्षता में समाहरणालय सभाकक्ष में किया गया।
उक्त बैठक के मुख्य बिंदु सभी सरकारी एवं निजी विद्यालयों में चाइल्डलाइन से संबंधित 1098 नंबर का प्रचार प्रसार करना ( दीवार लेखन, स्कूल बस एवं संबंधित वाहन में पोस्टर एवं लेखन) एवं सभी सरकारी एवं निजी विद्यालय में सही एवं गलत स्पर्श की जानकारी के साथ ही विभिन्न स्तर पर धावा दल का गठन करना है। बैठक का उद्देश्य बालश्रम से मुक्त कराए गए बच्चों का पुनर्वसन, सभी थानों में बालमित्र कमरों की व्यवस्था एवं बच्चों को रेस्क्यू एवं अन्य मुद्दों पर आवश्यकता अनुसार थाना का सहयोग प्राप्त करना है। साथ ही सभी ग्राम एवं प्रखंड के बाल संरक्षण समिति कार्यान्वित रह सके ताकि सभी स्तर पर बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित किया जा सके।
एसपी सक्सेना-7/10/20.
363 total views, 1 views today