प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। झारखंड सरकार ने सरकारी विद्यालयों को अति आकर्षक बनाए जाने के उद्देश्य से स्वयंसेवी संस्था (एनजीओ) के माध्यम से बाल पेंटिंग कार्य के माध्यम से विभिन्न शिक्षाप्रद स्लोगन लिखाए जा रहे हैं।
इस क्रम में बोकारो जिला के हद में पेटरवार अंचल के चलकरी उत्तरी स्थित उत्क्रमित उच्च विद्यालय में बाल पेंटिग व लेखन कार्य कराए जा रहे हैं। यहां के प्रधानाध्यापक अनिल कुमार सिंह ने उक्त आशय की जानकारी देते हुए 28 अप्रैल को *जगत प्रहरी* को बताया कि दीवाल पेंटिंग एवं लेखन कार्य को देख बच्चे, अभिभावक सहित आम नागरिक भी काफी खुश हैं। मिली जानकारी के अनुसार राजकीय मध्य विद्यालय अंगवाली में भी शीघ्र ही बाला पेंटिंग कार्य की शुरुआत की जानी है।
80 total views, 80 views today