प्रहरी संवाददाता/तेनुघाट (बोकारो)। सुरक्षित बचपन सुरक्षित भारत के लिए बाल विवाह मुक्त भारत की आवश्यकता पर बल देते हुए “सत्यार्थी” (केएससीएफ) के आह्वान पर स्वयंसेवी संस्था रूपायणी की ओर से 16 अक्टूबर को संकल्प सभा का आयोजन किया गया। संकल्प सह जागरूकता दिवस का आयोजन सभा पेटरवार प्रखंड के हद में पतकी पंचायत में आयोजित किया गया।
इस अवसर पर कार्यक्रम की शुरुआत गोष्ठी के साथ हुआ। जिसका संचालन कार्यक्रम प्रभारी अमृतांजली ने किया। इस अवसर पर उपस्थित वक्ताओं ने बाल विवाह को सामाजिक एवं क़ानूनी अपराध का दर्जा देते हुए इसके समापन तथा निदान के लिए जागरूकता एवं सामाजिक पहल की आवश्यकता के साथ साथ समाज की अगुआ दस्ता में शामिल शिक्षक, शिक्षिका, पंचायत, आदि।
प्रतिष्ठान से जुड़े प्रतिनिधियों, वार्ड सदस्य, मुखिया, सरपंच, आंगनवाड़ी सेविका, सहायिका, आशा कार्यकर्ता (सहिया) आदि के साथ साथ ग्रामीणों को आगे आने का आह्वान किया।
कार्यक्रम में पतकी पंचायत के बगजोबरा, चिनियागढ़ा, रंगामाटी, मिर्जापुर, सोहंडीह आदि के दर्जनों महिला, पुरुष, छात्र, छात्राओं ने भाग लिया। यहां उपस्थित जनों ने एक स्वर में बाल विवाह पर रोक लगाने को लेकर एक स्वर में संकल्प लिया।
संकल्प सभा में मुख्य रूप से पंचायत के पूर्व मुखिया नारायण गंझू, वर्तमान पंचायत समिति सदस्य मनीषा देवी, बहादुर नायक, उप मुखिया मधुसूदन नायक, गुंजरी देवी, रुपायनी के सचिव डॉ सी ए कुमार आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम के समापन में उपस्थित प्रतिनिधियों ने मोमबती जलाकर किसी भी परिस्थिति में बाल विवाह रोकने का शपथ लिया।
187 total views, 2 views today