कसमार के प्लस टू उच्च विद्यालय में शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन
रंजन लाला/कसमार (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में कसमार प्रखंड के प्लस टू उच्च विद्यालय कसमार में कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रेन फाउंडेशन व सहयोगिनी संस्था द्वारा बाल विवाह रोकने को लेकर 28 जून को जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि प्रखंड प्रमुख नियोति कुमारी उपस्थित थी। कार्यक्रम में उपस्थित जनों ने बाल विवाह रोकने को लेकर शपथ ली।
इस अवसर पर प्रखंड प्रमुख नियोती कुमारी ने कहा कि बाल विवाह अभी भी समाज के लिए अभिशाप बना हुआ है। ग्रामीण क्षेत्रों में आज के समय में भी लड़के और लड़की की शादी बहुत ही कम उम्र में हो रही है, जिससे उनकी जिंदगी बद से बदतर हो जाती है। ऐसे में अब स्कूली स्तर पर इसके रोकथाम के लिए बच्चे और बच्चियों को जागरूक कर ही इस अभिशाप और कुरीति को खत्म किया जा सकता है।
कार्यक्रम में उपस्थित स्कूली बच्चों व मौजूद जनप्रतिनिधियों को बाल विवाह की रोकथाम को लेकर जागरूक किया गया। यहां लड़के और लड़की की कम उम्र में शादी ना करने को लेकर शपथ ग्रहण करते हुए बच्चों के नाबालिग अवस्था में शादी नहीं करने की बात कही गयी।
कार्यक्रम में जिप सदस्य अमरदीप महाराज ने कहा कि बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम के तहत शादी के लिए लड़की की उम्र 18 साल और लड़के की उम्र 21 साल निर्धारित है।
बावजूद इसके आज भी समाज में बाल विवाह किया जारी है, जो कानूनन अपराध है। बाल विवाह जैसे अपराध को रोकने के लिए सामाजिक जागरूकता और विद्यालय में जागरूकता अभियान चलाकर ही इसे खत्म किया जा सकता है।
उक्त कार्यक्रम में स्थानीय मुखिया गीता देवी, पंसस वर्षा देवी, विद्यालय के प्राचार्य फारुख अंसारी, अवनीश कुमार झा, महाकांत कुमार, अंबुज कुमार महतो सहित दर्जनों गणमान्य व् स्कूली छात्र, छात्राएं उपस्थित थे।
124 total views, 1 views today