कानून के रखवाले की उड़ा रहे कानून की धज्जियां-सुरेन्द्र
एस.पी.सक्सेना/समस्तीपुर (बिहार)। आगामी 30 दिसंबर को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कार्यक्रम (Program) को सफल बनाने में बाल मजदूरों का समस्तीपुर (Samastipur) में धड़ल्ले से ईस्तेमाल किया जा रहा है।
इस मामले को लेकर भाकपा माले (Bhakpa Male) ने कड़ी आपत्ति जताई है। इस बावत माले जिला स्थाई समिति सदस्य सुरेन्द्र प्रसाद सिंह ने मामले की जांच कर अविलंब दोषियों पर कानूनी कार्रवाई की मांग की है।
ज्ञात हो कि आगामी 30 दिसंबर को समस्तीपुर में मुख्यमंत्री का आगमन है। इसे लेकर सड़को की साफ- सफाई, रंग- रोगन, घास सफाई, कूड़ा सफाई आदि कार्य जोर- शोर से कराया जा रहा है। इस कार्य में धड़ल्ले से बाल मजदूरों को काम करते देखा जा रहा है।
बताया जाता है कि समस्तीपुर शहर के गायत्री कंप्लेक्स के पास डिवाइडर की सफाई एवं रंगाई में बाल मजदूर को काम करते देख रहिवासियों एवं राहगीरों में “कानून का रक्षक ही कानून का भक्षक” होने की चर्चा देखी जा रही है।
इस बाबत भाकपा माले जिला स्थाई समिति सदस्य सुरेन्द्र प्रसाद सिंह ने 26 दिसंबर को कहा कि चाइल्ड लेबर को समाप्त करने के लिए सरकार अरबों रूपये खर्च कर रही है, दूसरी ओर सरकारी मुलाजिम के द्वारा ही बाल मजदूर से काम कराया जा रहा है।
इससे कानून की धज्जियां उड़ाई जा रही है। यह घोर आपत्तिजनक है। मामले की जांच कर अविलंब दोषियों पर कार्रवाई की मांग माले नेता सुरेन्द्र ने की है।
499 total views, 1 views today