अवध किशोर शर्मा/सारण (बिहार)। सारण जिला के हद में विश्व प्रसिद्ध हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेला में पर्यटन विभाग के मंच पर बीते 3 दिसंबर की देर संध्या बाल कलाकारों ने अपने तबले की थाप एवं बोल के साथ संगीत के सधे सुरों से अपनी प्रतिभा का परिचय दिया।
इस अवसर पर उपस्थित शिक्षा विभाग के पदाधिकारियों ने भी बच्चे – बच्चियों की कला-प्रतिभा को देख वाहवाही की। दर्शक-दीर्घा से भी खूब तालियां बजी। जानकारी के अनुसार मेला में पर्यटन विभाग के मंच पर एक 6 वर्षीय नन्हीं गायिका वैष्णवी कुमारी ने जब सधे सुर में मशहूर भजन सजा दो घर को गुलशन से, मेरे घर राम आए है की प्रस्तुति की तो पूरा पंडाल तालियों से गूंज उठा। इन बाल कलाकारों की प्रतिभा देख हर कोई आश्चर्य चकित था।
सारण जिला शिक्षा विभाग की ओर से आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में सबसे पहले दस वर्षीय नन्हा तबला वादक देवांश सुमन ने अपनी नन्ही अंगुलियों से शानदार एकल तबला-वादन किया। उसने तीन ताल मध्य लय में तबला के कई बोल, उठान, साधारण तिहाई, चक्रदार तिहाई आदि की प्रस्तुति कर दर्शकों की खूब वाहवाही लूटी। नन्हा तबला वादक देवांश सुमन वैशाली जिला मुख्यालय हाजीपुर के संत पॉल स्कूल में चौथी कक्षा का छात्र है। उसके पिता मनोज कुमार सुमन वर्तमान में राजकीय कृत रघुवीर सिंह उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, महदलीचक में संगीत शिक्षक के पद पर कार्यरत है।
वहीं, इसी मंच से 6 वर्षीय नन्ही गायिका वैष्णवी कुमारी ने जब सधे सुर में मशहूर भजन सजा दो घर को गुलशन से, मेरे घर राम आए है की प्रस्तुति की तो पूरा पंडाल दर्शकों की तालियों से गुंजायमान हो उठा। नन्ही गायिका वैष्णवी सोनपुर स्थित संत मैरी प्री स्कूल में कक्षा एक की छात्रा है। वैष्णवी की मां राखी कुमारी आरबी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बारवे, परसौना में संगीत शिक्षिका है।
इसी कड़ी में नन्हा गायक 12 वर्षीय रिशु रौशन ने जब जगजीत सिंह की गजल हम तो है परदेश में देश में निकला होगा चांद गाया तो पूरा वातावरण खुशनुमा हो गया। नन्हा गायक रिशु रौशन हाजीपुर के अक्षरा विद्यालय में कक्षा छः का छात्र है। उसके पिता राकेश कुमार जेडी प्रोजेक्ट महिला इंटर स्तरीय विद्यालय परसौना, परसा के संगीत शिक्षक हैं।
कार्यक्रम के अंत में तीनों नन्हे कलाकारों को उत्कृष्ट प्रस्तुति के लिए स्थापना शाखा के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी धनंजय कुमार पासवान एवं समग्र शिक्षा अभियान की जिला कार्यक्रम पदाधिकारी प्रियंका कुमारी ने संयुक्त रूप से प्रशस्ति पत्र देकर पुरस्कृत किया।तीनों कलाकारों की प्रस्तुति को दर्शकों ने खूब सराहा।
109 total views, 1 views today