एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। सीसीएल के नव नियुक्त मुख्य सतर्कता अधिकारी पंकज कुमार ने 20 जनवरी को बोकारो जिला के हद में सीसीएल ढोरी क्षेत्र के अमलो, कल्याणी सहित विभिन्न परियोजनाओं का दौरा किया। इस दौरान ढोरी महाप्रबंधक मनोज कुमार सहित कई अधिकारी उपस्थित थे।
सीसीएल के नवनियुक्त मुख्य सतर्कता अधिकारी पंकज कुमार ने दौरे के क्रम में कहा कि सीसीएल ढोरी क्षेत्र के द्वारा काफी बेहतर तरीके से सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कोयला खनन करने का कार्य किया जा रहा है।
कोयला खनन के साथ सामाजिक कार्यों में भी बढ़ चढ़कर किया जा रहा है, जो काफी सराहनीय है। मुख्य सतर्कता अधिकारी ने ढोरी क्षेत्र के महाप्रबंधक मनोज कुमार अग्रवाल को कहा कि आपसी तालमेल बनाकर काफी बेहतर कार्य किया जा रहा है एवं मजदूरों की भी समस्या का समाधान किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि सुरक्षा को लेकर महाप्रबंधक (General Manager) को अवगत कराया गया है। मुझे पूर्ण विश्वास है कि सभी कार्यों को करते हुए उन सभी चीजों को भी ठीक किया जाएगा। ढोरी महाप्रबंधक अग्रवाल ने कहा कि सभी के सहयोग के कारण ही ढोरी क्षेत्र अपने लक्ष्य को प्राप्त कर रहा है। बचे हुए माह में प्राप्त लक्ष्य को ढोरी क्षेत्र बहुत जल्द प्राप्त कर लेगा।
221 total views, 1 views today