रंजन लाला/कसमार (बोकारो)। क्षेत्र में फल फुल रहे अवैध धंधो पर रोक लगाने को लेकर कसमार प्रखंड के हद में सोनपुरा पंचायत के मुखिया चंद्रशेखर हेंब्रम ने अनूठा पहल किया है। मुखिया के इस पहल से क्षेत्र के रहिवासियों में हर्ष देखा जा रहा है।
जानकारी के अनुसार सोनपुरा पंचायत के मुखिया चंद्रशेखर हेंब्रम ने 26 जून को ग्रामीणों के साथ बैठक कर अवैध धंधा पर रोक लगाने हेतु कमेटी बनाने का प्रस्ताव दिया। बैठक में निर्णय लिया गया कि अवैध कारोबार पंचायत स्तर से एक भी नहीं हो सके। इसके लिए प्रत्येक वार्ड में 15 बेरोजगार युवाओं को निजी खर्च पर मानदेय दिया जाएगा, ताकि क्षेत्र से अवैध धंधा पर लगाम लगाया जा सके।
इस अवसर पर मुखिया हेंब्रम ने कहा कि अवैध कमाई से धंधेबाज मालामाल हो रहे है, जबकि यहां के बेरोजगार युवा फटे हाल जिंदगी जी रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रत्येक दिन 400 मोटरसाइकिल कोयला, सैकड़ों बालू गाड़ी पंचायत क्षेत्र से जैनामोड़ के रास्ते बंगाल ले जाया जाता है। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि इन सारे धंधा के पीछे राजनीतिक संरक्षण का सहयोग भी होता है। जिसके कारण अवैध धंधा फल फूल रहा है।
203 total views, 1 views today