प्रहरी संवाददाता/गोमियां(बोकारो)। गोमियां प्रखंड (Gomiya block) के हद में स्वांग बस्ती में पेयजल समस्या समाधान को लेकर स्थानीय मुखिया ने सीसीएल कथारा क्षेत्र (CCL Kathara Region) के महाप्रबंधक से वार्ता की। महाप्रबंधक ने मुखिया को यथासिघ्र समस्या समाधान का आश्वासन दिया।
स्वागं दक्षिणी पंचायत के मुखिया धनंजय सिंह ने उक्त पंचायत के स्वांग बस्ती में पेयजल की समस्या को लेकर 3 दिसंबर को कथारा क्षेत्र के महाप्रबंधक एमके पंजाबी से मिलकर स्वागं बस्ती में पानी की व्याप्त समस्या से अवगत कराया। उन्होंने कहा कि बीते 26 नवंबर को रहिवासीयो ने आक्रोशित होकर जोरदार आंदोलन के साथ धरना प्रदर्शन किया था। इसके बाद प्रबंधन के संबंधित अधिकारियों ने रहिवासीयो को आश्वस्त किया था कि एक से दो दिनों के अंदर पेयजल की आपूर्ति सुचारू रूप से चालू कर दिया जाएगा। इसके बावजूद आज भी समस्या ज्यों की त्यों है। रहिवासीयो के आग्रह पर मुखिया धनंजय सिंह 3 दिसंबर को कथारा क्षेत्र के महाप्रबंधक एमके पंजाबी से मुलाकात कर समस्या को रखा। पानी की समस्या को गंभीरता से लेते हुए अगले 2 से 3 दिनों के अंदर समस्या का समाधान करने का आश्वासन महाप्रबंधक ने दिया। मौके पर लोजपा के प्रखंड अध्यक्ष पंकज पांडेय सहित दर्जनों रहिवासी उपस्थित थे।
231 total views, 1 views today