प्रहरी संवाददाता/बगोदर (गिरिडीह)। परिवार कल्याण दिवस के मौके पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बगोदर में परिवार नियोजन को लेकर जागरूकता अभियान चलाने समेत अन्य कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बगोदर प्रमुख आशा राज ने फीता काटकर इस योजना का शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि देश के इस राष्ट्रीय अभियान का उद्देश्य जनसंख्या वृद्धि को रोकना है। उन्होंने कहा कि भारत की जनसंख्या चीन की जनसंख्या के करीब पहुंचने वाली है। अभियान के तहत दो बच्चा सुखी परिवार का संदेश दिया गया।
बता दें कि, परिवार कल्याण कार्यक्रम भारत सरकार का एक महत्वाकांक्षी एवं कल्याणकारी योजनाओं में से एक है। जिसका लक्ष्य अंतिम पायदान के दंपति तक पहुंचाना है। यह कार्यक्रम ना केवल परिवार का नियोजन करने का काम करता है,अपितु इसके प्रयोग से मां तथा बच्चे की मृत्यु दर को कम करने में भी सहायक है।
उन्होंने कहा कि दो बच्चे के बीच उचित अंतराल रखने से मां तथा बच्चे का शरीर स्वस्थ रहता है एवं परिवार भी खुशहाल रहता है। परिवार कल्याण के मुख्य उद्देश्य परिवार नियोजन के आधुनिक विधियों में विराम आने पर प्रचार प्रसार करना तथा अधिक से अधिक जनसंख्या में दम्पतियों को इसका प्रयोग कराना है।
मौके पर चिकित्सा प्रभारी डॉ विनय कुमार, डॉ रामपति, पंकज कुमार, रेखा, मंजू कुमारी, लक्ष्मी नारायण गुप्ता, यादव सुनीता मोहन, सुमित्रा कुमारी सहित दर्जनों गणमान्य मौजूद थे।
127 total views, 1 views today