एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। सुशासन दल के अध्यक्ष रामकिंकर पांडेय व् महामंत्री रंजीत कुमार पांडेय से जनमत के प्रधान प्रवक्ता इमाम सफी तथा जेपीपी के केंद्रीय सचिव अशोक अग्रवाल “आजाद” ने 28 अगस्त को बोकारो जिला के हद में करगली में भेंट की। सुशासन दल के अध्यक्ष से भेंट में आगामी एक सितंबर को होने वाली बैठक के लिए आमंत्रित किया गया।
जानकारी के अनुसार उक्त बैठक में झारखंड में नियोजन ऩीति, नौकरी, रोजगार, स्वरोजगार के लिए उद्योग व लघु उद्योग को आकर्षित करने, भ्रष्टाचार नियंत्रण पर जनजागरण के मुद्दे पर चर्चा की गयी। साथ ही साथ राजनीतिक विकल्प को मजबूत करने को लेकर गंभीरतापूर्वक चर्चा हुई। सुशासन दल के अध्यक्ष पांडेय ने आगामी बैठक में उपस्थित होने का आश्वासन दिया।
बताते चलें कि झारखंड में चल रहे लूट और झूठ की राजनीति को खत्म करने के लिए पुर्व विधायक सूर्य सिंह बेसरा के नेतृत्व में समान विचारधारा वाले दस राजनीतिक दल का झारखंड नवनिर्माण महागठबंधन तीसरा विकल्प “जनमत” का निर्माण किया गया है।
जनमत आगामी विधानसभा चुनाव के 81 विधानसभा क्षेत्र में चुनाव लड़ेंगी। घटक दलों की सीट शेयरिंग व अन्य मुद्दों को लेकर पदाधिकारियों की अगली बैठक एक सितंबर को रांची में निर्धारित है।
94 total views, 1 views today