गोल्डेन जुबली ग्राउंड में क्रिकेट मैच का समापन, ढोरी बना विजेता
ममता सिन्हा/तेनुघाट (बोकारो)। मैच में हार और जीत तो होती है, मगर हमेशा खेल को खेल की भावना से खेलना चाहिए। आज के मैच में दोनों टीम के खिलाड़ी के प्रदर्शन से दर्शक काफी खुश हुए।
उक्त बाते बोकारो जिला के हद में तेनुघाट स्थित गोल्डेन जुबली मैदान में खेले गए क्रिकेट टूर्नामेंट (Cricket Tournament) में स्थानीय पंचायत की मुखिया नीलम श्रीवास्तव ने 4 दिसंबर को फाइनल मैच में कही।
इस अवसर पर पंचायत की पूर्व मुखिया रेखा सिन्हा ने कहा कि हारने वाली टीम अपना हौसला नहीं खोए, क्योंकि जो हारता है वही अगली बार जीतता है। उन्होंने कहा कि दोनों टीम ने खेल को खेल भावना से खेला, जिसे उपस्थित दर्शको ने काफी सराहा।
उप मुखिया रीता सिंह ने कहा कि आज के मैच में दोनों टीम ने बहुत ही अच्छा खेल का प्रदर्शन किया। पंचायत समिति सदस्य अजीत कुमार पांडेय, समाजसेवी रमेंद्र कुमार सिन्हा, जितेंद्र कुमार सिन्हा, सुभाष कटरियार, संजय कुमार सिंह, नारायण प्रजापति, अंतु पांडेय ने भी खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया।
फाइनल मैच में जय मां शेरावली ढोरी की टीम ने तेनुघाट सीनियर की टीम को एकतरफा मुकाबले में सात विकेट से हरा कर ट्रॉफी पर कब्जा जमाया।
पहले बल्लेबाजी करते हुए तेनुघाट की टीम ने पवन के 31 गेंदों पर 43 रन, सौरभ सिंह के 20 गेंदों पर 23 रन और दीपक यादव के 8 गेंदों पर 19 रनों की बदौलत निर्धारित 14 ओवर में 115 रन बनाए।
जवाबी पारी खेलते हुए ढोरी की टीम ने प्रीतम के धुआंधार 33 गेंदों पर नाबाद 72 रन और रवि के 24 रनों की बदौलत 11 ओवर में ही 116 रन बनाकर 7 विकेट से मैच जीतकर ट्रॉफी पर कब्जा जमाया। मैच में प्रीतम के नाबाद 72 रन बनाने के बाद मैच का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी घोषित किया गया।
टूर्नामेंट के सर्वश्रेष्ठ खिलाडी भी ढोरी टीम के प्रीतम को घोषित किया गया। मैच में अम्पायर की भूमिका अजीत कुमार पांडेय और बिजय यादव, स्कोरर की भूमिका शिवम कटरियार और सोनू सिंह, कमेंट्री सत्यम कटरियार और कृष झा ने की।
विजेता और उप विजेता टीम के खिलाड़ियों को अतिथि रेखा सिन्हा, नीलम श्रीवास्तव, रीता सिंह, जितेंद्र सिन्हा, रमेंद्र कुमार सिन्हा, सुभाष कटरियार, संजय कुमार सिंह आदि के द्वारा पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
टूर्नामेंट को सफल बनाने में गुड्डू सिन्हा, रुपेश कुमार, मोंटी कटरियार, अमन सिंह, पीयूष कटरियार, आयुष कटरियार, राज आर्यन, दीपक यादव, विक्की कुमार, अंकु कुमार, डुगु कुमार, कृष कुमार, मयंक, प्रियांशु, मयूर आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई l
441 total views, 2 views today