संतोष कुमार/वैशाली (बिहार)। बिहार (Bihar) के मुख्य सचिव त्रिपुरारी शरण द्वारा 2 मई को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग (Vedio Conferencing) के माध्यम से वैशाली, अररिया सहित सभी जिले के जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक के साथ स्थिति का जायजा लिया।
मुख्य सचिव ने कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण को लेकर अब तक उठाये गए कदमो, टेस्टिंग, ट्रेसिंग, ट्रीटमेंट, वैक्सिनेशन, आंक्सीजन सीलेंडर, वेंटिलेटर, कंटेन्टमेंट ज़ोन, मेडिसिन, अस्पतालों में बेड की उपलब्धता, आईसीयू, क्वारंटीन सेंटर, खाद्य पदार्थों की उपलब्धता एवं मूल्य, सुरक्षा व्यवस्था, अवेयरनेस आदि विषयों पर गहन समीक्षा की। इस क्रम में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में उपस्थित पदाधिकारीगण को मुख्य सचिव द्वारा कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। इस अवसर पर वैशाली जिले से जिलाधिकारी उदिता सिंह, पुलिस अधीक्षक मनीष, उप विकास आयुक्त विजय प्रकाश मीणा, अपर समाहर्ता जितेंद्र शाह, जिला सिविल सर्जन इंद्रदेव कुमार आदि उपस्थित थे।
203 total views, 2 views today