ममता सिन्हा/तेनुघाट (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में तेनुघाट पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि संतोष कुमार श्रीवास्तव ने गिरिडीह लोक सभा सांसद से 23 अप्रैल को तेनुघाट टूरिस्ट कॉम्पलेक्स मे शिष्टाचार मुलाकात की।
सांसद से मुलाकात के दौरान मुखिया प्रतिनिधि ने सांसद के पास पंचायत की समस्याओं से अवगत कराते हुए तेनुघाट पंचायत के लिए एक पानी टेंकर की मांग की। उन्होंने पंचायत मे एक एम्बुलेंस की भी अवश्यकता बताया।
कहा कि मरीजों को कहीं ले जाने मे कठिनाइयों का सामना करना पड़ता हैं। इसकी भी अत्यंत जरुरी है। साथ ही छाता चौक से जेल तक जर्जर सड़क के बारे मे बताया कि सड़क पूरी तरह से टूट चुकी है। इसकी मरमत की आवश्यकता हैं।
सांसद ने पंचायत प्रतिनिधि को आश्वासन दिया की जल्द ही इन सब कार्यों को पूरा किया जायेगा। वहीं डिग्री कॉलेज के प्रचार्य सुदामा तिवारी ने भी सांसद से भेट -वार्ता कर कॉलेज के समस्याओ से अवगत कराया। उन्होंने कॉलेज के लिए कम्प्यूटर की मांग की। साथ ही कॉलेज मे एक स्टेज बनाने की मांग रखी। सांसद ने उन्हें भी आश्वासन दिया की इसे भी जल्द पूरा कर दिया जायेगा।
206 total views, 1 views today