विजय कुमार साव/गोमियां (बोकारो)। खुदगड़ढा में आंगनबाड़ी केंद्र चुनाव प्रक्रिया में मुखिया ने मनमानी का आरोप लगायी है। सीडीपीओ ने कहा कि नियमानुसार की गई है चयन प्रक्रिया।
जानकारी के अनुसार गोमियां प्रखंड के हद में खुदगड्ढा पंचायत के उपर टोला स्थित आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 506 में 21 अप्रैल को ग्राम सभा का आयोजन कर सेविका पद का चुनाव किया गया।
हालांकि चुनाव के दौरान खुब हंगामा देखने को मिला। गांव की ही एक विधवा बहु सुमित्रा देवी पति स्व मनोज पासवान वार्ड एक ने भी इस पद के लिए आवेदन दी थी, मगर आवेदन यह कह कर नजर अंदाज कर दिया गया कि यह चुनाव अनुकंपा के आधार पर आयोजित किया गया है।
जबकि पंचायत की मुखिया तारामणि देवी ने इस चुनाव पर कई सवाल खड़ा करते हुए सीडीपीओ पर कई आरोप लगाए। मुखिया के अनुसार इस पद के लिए यह तिसरी बार चुनाव प्रक्रिया की गई है, जिसमे सीडीपीओ ने अपनी मनमानी करते हुए अनुकंपा के आधार पर सेविका की नियुक्ति कर दी।
इसमे पंचायत प्रतिनिधियों को भी नहीं बुलाया गया। जबकि चुनावी गाइडलाइन मे साफ लिखा है कि आंगनबाड़ी केंद्र के सेविका चुनावी प्रक्रिया ग्राम सभा के माध्यम से मुखिया और वार्ड सदस्यों की मौजूदगी में होना है। साथ हीं चुनाव में मैरिट के साथ साथ गांव की विधवा को पहली प्राथमिकता मिलनी चाहिए।
मगर इस चुनाव में ऐसा कुछ भी नहीं हुआ। मुखिया ने आरोप लगाई की सीडीपीओ इस चुनाव में पक्ष पात करते हुए सभी नियम कानून को ताख पर रखकर अनुकंपा को आधार बनाकर चुनाव सम्पन्न करवा दी, जो कि सरासर गलत है। जिससे ग्रामीण काफी आक्रोशित है।
इस अवसर पर आवेदिका ने भरे मन से कही कि उनके साथ नाइंसाफी हुई है। वह विधवा है और गांव की बहु भी। उसके तीन छोटे छोटे बच्चे है। जिविका उपार्जन का कोई श्रोत नही है। सोची थी कि यह पद मिल जायेगा तो वह अपने बच्चों का भविष्य सवार पायेगी, मगर सीडीपीओ मैडम ने मेरे साथ नाइंसाफी कर दी है।
इस संबंध में सीडीपीओ अलका रानी से दूरभाष पर बात करने पर कहा की चयन प्रक्रिया नियमानुसार किया गया है। इसमें कहीं भी मनमानी नहीं की गई है। उन्होंने कहा कि चयन कार्य में कई जनप्रतिनिधि एवं स्कूल के प्रधानाध्यापक मौजूद थे। मौके पर वार्ड सदस्य पूनम देवी, आवेदिका पल्लवी कुमारी, राजेंद्र पासवान, केदार पासवान, अर्जुन पासवान आदि सैकड़ों रहिवासी उपस्थित थे।
314 total views, 1 views today