फिरोज आलम/जैनामोड़ (बोकारो)। बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में जरीडीह प्रख़ंड अन्तर्गत 17 पंचायत के फुटवॉल खिलाड़ियों (Football Players) के लिए मुख्यमंत्री खेल प्रतिभा सम्मान समारोह प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है।
इस प्रतियोगिता का शुभारंभ जैना पंचायत अन्तर्गत मलहांन टांड़ में जरीडीह के प्रख़ंड विकास पदाधिकारी उज्वल कुमार सोरेन, अंचल अधिकारी नरेश कुमार रजक, जरीडीह पंचायत प्रभारी मोहन लाल ठाकुर, जैना पंचायत मुखिया सविता देवी, मुखिया प्रतिनिधि अमर लाल महतो ने संयुक्त रूप से फुटबॉल को किक मार कर किया।
प्रतियोगिता में प्रखंड क्षेत्र के मलहांन टांड़, बांधडीह उत्तरी टांड़मोहनपुर, जैना -खुंटरी, तांतरी उत्तरी-तांतरी दक्षिणी, बारू -टांड़बालीडीह के टीमों के बीच आपस में मैच खेला गया। इस खेल में पंचायत के मुखिया के उदासीनता के कारण बांधडीह उत्तरी, टांमोहनपुर, बाराडीह का फुटबॉल टीम शामिल नहीं हो सका।
जबकि खेल के मैदान में पर्यवेक्षक बनफुल कुमार, लीलावती देवी, पवन रजवार, प्रेम महतो, प्रमुख बाबुचंद सोरेन, पंसस शंभू कुमार महतो, आकाश कुमार, रंजीत कुमार आदि उपस्थित थे। वहीं जरीडीह प्रख़ंड के द्वारा स़ंचालित मुख्यमंत्री खेल प्रतिभा प्रतियोगिता के दौरान गांगजोरी प़ंचायत के पंदना टांड़ में खिलाड़ियों के लिए समुचित व्यवस्था का घोर अभाव रहा।
महत्त्वपूर्ण खेल के मैदान में पर्यवेर्क्षक अनुरंजन कुमार, बिरेंद्र सोरेन, आनन्द मांझी, मुखिया गीता देवी, संतोष कुमार महतो, शंकर मांझी, खुदेश्वरी देवी, उत्पल दत्त उपस्थित रहे, लेकिन इस खेल मैदान में बेल्डीह, अराजू, भस्की, गायछंदा, चिलगडडा, आरालडीह, बांधडीह दक्षिणी का मुखिया खेल के प्रति उदासीनता के कारण अनुपस्थित रहे।
229 total views, 1 views today