बिहार सरकार की तरफ से 50 लाख रुपये की सम्मान राशि का किया चेक भेंट
अवध किशोर शर्मा/सारण (बिहार)। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 13 मई को सारण जिला के हद में गरखा प्रखंड स्थित जलाल बसंत पंचायत के नारायणपुर में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के सब इंस्पेक्टर मोहम्मद इम्तियाज़ के घर पहुंचकर उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित किया। ज्ञात हो कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाक की गोलीबारी में बीएसएफ सब इंस्पेक्टर मोहम्मद इम्तियाज़ शहीद हुए थे।
जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री नीतीश ने शहीद के परिजनों से मुलाकात कर अपनी संवेदना प्रकट की तथा उन्हें धैर्य धारण की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से कामना की। उन्होंने शहीद के परिजनों को बिहार सरकार की तरफ से 50 लाख रुपये की सम्मान राशि का चेक भेंट किया।
मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर शहीद इम्तियाज़ के पुत्र को सरकारी नौकरी देने, शहीद के नाम पर चिंतामन गंज पुल से रहीमपुर बाजार तक दो किलोमीटर पथ का नामकरण करने, जलाल बसंत पंचायत में गांव के प्रवेश स्थल पर शहीद द्वार का निर्माण करने, नारायणपुर गांव में एक नये स्वास्थ्य उपकेंद्र का निर्माण करने, शहीद मोहम्मद इम्तियाज के नाम पर एक स्मारक का निर्माण करने की घोषणा की।
ध्यान देने योग्य है कि बीते 10 मई को जम्मू जिले के आरएस पुरा इलाके में अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर क्रॉस बॉर्डर फायरिंग के दौरान राष्ट्र की सेवा में बीएसएफ के बहादुर सब इंस्पेक्टर मोहम्मद इम्तियाज शहीद हो गए थे।
44 total views, 44 views today