एस. पी. सक्सेना/रांची (झारखंड)। झारखंड की राजधानी रांची के मोरहाबादी मैदान में 15 अगस्त कि 78वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने तिरंगा फहराया।
इस अवसर पर सीएम सोरेन ने झारखंड वासियों को संबोधित करते हुए कहा कि उनकी सरकार द्वारा वैसे छात्र-छात्रा जो 12वीं में उत्तीर्ण होने के बाद आर्थिक स्थिति के कारण आगे की पढ़ाई पूरी नहीं कर पाते है।
उन छात्रों के लिए सरकार के गुरूजी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना संचालित की जा रही है। इस योजना के तहत 4 प्रतिशत के साधारण ब्याज दर पर 15 लाख तक का ऋण बैंको के माध्यम से उपलब्ध कराई जा रही है।
मुख्यमंत्री सोरेन ने कहा कि आर्थिक तंगी के कारण झारखंड वासियों को बेहतर से बेहतर इलाज़ सुविधा उपलब्ध नहीं हो पाती है। इस समस्या को दूर करने के लिए उनकी सरकार ने अबुआ स्वाथ्य सुरक्षा योजना की शुरुआत की है। इस योजना के में लाभुक को प्रतिवर्ष हर परिवार के सदस्य को 15 लाख रुपये का स्वास्थ्य बीमा उपलब्ध कराया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि राज्य में जहां पहले रहिवासियों को 125 यूनिट बिजली मुफ्त मिला करती थी, अब इसे बढ़ाकर 200 यूनिट कर दी गयी है। जिससे राज्य की जनता को महंगाई के दौर में थोड़ी राहत मिल सके।
सीएम हेमंत सोरेन ने इस अवसर पर काजल कुमारी नामक बच्ची को जीवन रक्षा पदक 2023 के पुरस्कार उत्तम जीवन रक्षा पदक से नवाजा। बताया जाता है कि काजल कुमारी को तैरना नहीं आता था, फिर भी अपनी जान जोखिम में डाल कर उसने तीन वर्षीय शिवम कुमार को डूबने से बचाया था।
116 total views, 1 views today