शहीदों के सम्मान और सहायता के लिए सरकार प्रतिबद्ध-हेमंत
एस. पी. सक्सेना/रांची (झारखंड)। झारखंड राज्य के मुख्यमंत्री के रूप में पद की शपथ लेने के पहले ही दिन 28 नवंबर को सीएम हेमंत सोरेन ने शहीदों को सम्मान देने की दिशा में बड़ा कदम उठाया है। मुख्यमंत्री ने बोकारो जिला के हद में चंदनकियारी प्रखंड के फतेहपुर रहिवासी शहीद अग्निवीर अर्जुन महतो की माता हुलासी देवी को अनुग्रह अनुदान राशि के रूप में 10 लाख रुपए का चेक सौंपा। इसके साथ शहीद अग्निवीर के भाई बलराम महतो को नियुक्ति पत्र प्रदान किया।
इस दौरान गांडेय विधायक कल्पना सोरेन, चंदनकियारी विधायक उमाकांत रजक और शहीद की बहन लक्ष्मी कुमारी उपस्थित थी। इस अवसर पर मुख्यमंत्री सोरेन ने कहा कि हमारी सरकार हमेशा से शहीदों के साथ हर कदम पर खड़ी है। राज्य सरकार शहीदों के सम्मान और सहायता के लिए सदैव तत्पर है। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि शहीद अर्जुन महतो के परिजनों को सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिलाना सुनिश्चित करेंगे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार सैनिकों की तरह अग्निवीरों के शहीद होने पर उनके परिजनों को 10 लाख रुपए अनुग्रह राशि और परिजन के एक आश्रित को सरकारी नौकरी देने का नीतिगत निर्णय पहले ही ले चुकी है। ज्ञात हो कि झारखंड के अग्निवीर अर्जुन महतो असम के सिलचर में तैनात थे। नवंबर माह के 21 तारीख़ की देर रात्रि उग्रवादियों के साथ हुए मुठभेड़ में वे वीरगति को प्राप्त हुए थे।
119 total views, 1 views today