एस. पी. सक्सेना/रांची (झारखंड)। झारखंड में हेमंत सोरेन सरकार राज्य की बालिकाओं को कैंसर से बचाने के लिए मुख्यमंत्री बालिका कैंसर प्रतिरक्षण योजना लाने जा रही है। इसके तहत झारखंड की 9 से 25 वर्ष तक की बालिकाओं-युवतियों को सर्वाइकल कैंसर समेत अन्य प्रकार के कैंसर से बचाव के लिए ह्यूमन पेपिलोमा वायरस (एचपीवी) का टीका मुफ्त लगाया जाएगा।
सीएम हेमंत सोरेन के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग प्रस्ताव तैयार कर रहा है। प्रस्ताव को स्वीकृति के लिए कैबिनेट में भेजा जाएगा। जानकारी के अनुसार स्वास्थ्य विभाग ने मुख्यमंत्री बालिका कैंसर प्रतिरक्षण योजना संभावित नाम की तैयारी शुरू कर दी है। संभावना है कि मुख्यमंत्री अगले साल 4 फरवरी को योजना की औपचारिक शुरुआत करेंगे।
पायलट प्रोजेक्ट के रूप में योजना की शुरुआत राज्य के छह जिलों यथा धनबाद, बोकारो, गिरिडीह, गोड्डा, देवघर और साहिबगंज से होगी। दूसरे चरण में राज्य के अन्य जिलों में यह योजना की शुरू की जाएगी। योजना के तहत 25 लाख बालिकाओं-युवतियों को आच्छादित करने का लक्ष्य है। इस संबंध में डॉ रोहित ने बताया कि एचपीवी वायरस यौन संपर्क के जरिए प्रभावित कर सकता है। कहा कि एचपीवी टीका कैंसर रोकने के प्रभावी साधनों में एक है।
इस टीके से एचपीवी संक्रमण से संबंधित 90 फीसदी तक कैंसर को रोका जा सकता है। उन्होंने बताया कि यह टीका लगने के बाद किशोरियों में कैंसर वाले एचपीवी संक्रमण में 88 फीसदी जबकि, युवतियों में 80 फीसदी तक की कमी आती है।
58 total views, 3 views today