सीएम ने बोकारो को 17097.82 लाख रुपए की लागत वाली 70 योजनाओं की दी सौगात
सीएम ने 10067 लाभुकों के बीच 5636.94 लाख की परिसंपत्तियों का किया वितरण
मुख्यमंत्री पशुधन योजना के तहत दिए जाने वाले हर पशु का होगा इंश्योरेंस-हेमंत सोरेन
एस. पी. सक्सेना/बोकारो। लंबे संघर्ष और आंदोलन के बाद हमने झारखंड तो ले लिया लेकिन, पिछले दो दशकों में इस राज्य को जहां होना चाहिए वहां नहीं नहीं पहुंच सका। तमाम संसाधनों और क्षमताओं के बाद भी झारखंड की गिनती पिछड़े राज्यों में होती है। अब हमारी सरकार इस राज्य की तकदीर और तस्वीर बदलने के लिए कृत संकल्पित है। इस कड़ी में कई योजनाएं शुरू की गई है। ये योजनाएं झारखंड की दशा और दिशा तथा स्वरूप को बदलने का काम करेगी।
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने 13 जुलाई को बोकारो जिला के हद में नावाडीह में योजनाओं के उद्घघाटन, शिलान्यास एवं परिसंपत्तियों के वितरण समारोह को संबोधित करते हुए उक्त बातें कही। सीएम सोरेन ने कहा कि हमारी हर योजना और नीति जन आकांक्षाओं के अनुरूप है। सरकार जो भी कार्य योजना बनाती है, उसमें जनता की सोच और उम्मीदों का विशेष ध्यान रखा जाता है।
उन्होंने कहा कि समाज का कोई भी वर्ग और तबका हो, हर किसी के हित और कल्याण से जुड़ी योजनाओं को प्राथमिकता दी जा रही है। सीएम ने कहा कि बच्चे सिर्फ अपनी पढ़ाई की चिंता करें। पढ़ाई का खर्च सरकार वहन करेगी। उन्होंने कहा कि स्कूली शिक्षा से लेकर विदेशों में उच्च शिक्षा के लिए सरकार की योजनाएं हैं।
बच्चियां स्कूल से जुड़ी रहें, इसके लिए सावित्री बाई फुले किशोरी समृद्धि योजना शुरू की गई है। छात्रवृत्ति राशि में इजाफा किया गया है। विभिन्न प्रतियोगिता परीक्षाओं की कोचिंग से लेकर मेडिकल, इंजीनियरिंग और लॉ जैसे कोर्सेज की पढ़ाई पर होने वाले खर्च को भी सरकार वाहन कर रही है। उन्होंने कहा कि जो बच्चे विदेश में उच्च शिक्षा प्राप्त करना चाहते हैं।
उसका शत प्रतिशत खर्च सरकार वहन कर रही है। इसी कड़ी में गुरुजी क्रेडिट कार्ड योजना शुरू की जा रही है। इसके तहत 15 लाख रुपए तक का एजुकेशन लोन न्यूनतम ब्याज दर पर विद्यार्थियों को उपलब्ध कराया जाएगा।
मुख्यमंत्री सोरेन ने कहा कि आने वाली पीढ़ी शिक्षित और मजबूत बने, इसके लिए कई योजनाएं है। उन्होंने कहा कि सरकार निजी विद्यालयों की तर्ज पर बच्चों को बेहतर और गुणवत्ता युक्त शिक्षा देने के लिए स्कूल ऑफ एक्सीलेंस की शुरुआत की है। वहीं अन्य स्कूलों में पढ़ाई से संबंधित सभी जरूरी संसाधन उपलब्ध कराए जा रहे हैं। सरकार पहली कक्षा से डिग्री तक की पढ़ाई की व्यवस्था सुनिश्चित कर रही है। इसके लिए राज्य में नए मेडिकल, इंजीनियरिंग और उच्च शिक्षण संस्थान खोले जा रहे हैं, ताकि बच्चों को अपने ही राज्य में पढ़ाई के बेहतर अवसर मिल सके।
सीएम ने कहा कि यहां बड़े पैमाने पर नियुक्ति प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। नियुक्ति पत्र वितरण करने का सिलसिला लगातार जारी है। यह आगे भी चलेगा। उन्होंने कहा कि जो अपना कारोबार करने के इच्छुक है, उन्हें मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना के तहत अनुदान आधारित लोन उपलब्ध कराया जा रहा है।
हमारी कोशिश है कि युवा रोजगार- स्वरोजगार से जुड़े और राज्य को सशक्त मजबूत बनाने में अपना योगदान दें। सीएम ने सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी से उपस्थित जनों को अवगत कराया तथा उन्हें इन योजनाओं से जुड़ने की अपील की।
सीएम सोरेन ने कहा कि सरकार ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के लिए लगातार काम कर रही है। मुख्यमंत्री पशुधन योजना इसी कड़ी का एक अहम हिस्सा है। इसके तहत लाभुकों को सरकार द्वारा जो भी पशु दिया जाएगा, उसका अब इंश्योरेंस होगा, ताकि पशुओं की मौत पर लाभुकों को आर्थिक क्षति नहीं हो। वह आगे भी पशुपालन से जुड़े रहे। मौके पर उत्पाद एवं मद्य निषेध मंत्री बेबी देवी ने आमजनों को संबोधित किया।
कहा कि पूर्व मंत्री स्व. जगरनाथ महतो के हर अधूरे सपने को उन्हें पूर्ण करना है। उन्होंने कहा कि उनके स्वर्गीय पति का नावाडीह में माडल डिग्री कॉलेज की स्थापना का सपना था। जिसे मुख्यमंत्री ने आज शिलान्यास कर पूरा करने का कार्य किया है। राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त पूर्व विधायक योगेंद्र प्रसाद महतो ने भी आमजनों को संबोधित किया। उन्होंने पूर्व मंत्री स्व. जगरनाथ महतो द्वारा किए गए विकास कार्यों को बताया तथा कहा कि जो कार्य शेष हैं उन्हें भी पूरा करने का यह सरकार काम करेगी। उन्होंने स्व. महतो के परिवार के साथ आमजन को साथ देने की अपील की।
इस अवसर पर बोकारो जिला उपायुक्त कुलदीप चौधरी ने अपने संबोधन में कहा कि सीएम का आगमन बोकारो जिला की जनता एवं जिला प्रशासन के लिए हर्ष एवं गौरव का क्षण है। जिला मुख्यमंत्री के मार्गदर्शन में नित्य नई उपलब्धियों को अर्जित कर रहा है। उन्होंने कहा कि बोकारो जिला में शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल एवं आधारभूत संरचना का विकास में तेजी से कार्य हो रहा है।
उन्होंने कहा कि जहाँ जिले में प्री-मैट्रिक छात्रवृति का लाभ पूर्व में 50 हजार छात्र-छात्राओं को मिल रहा था। वहीं, सतत प्रयास एवं निगरानी से आज जिले के 1.5 लाख छात्र/छात्राओं को प्री-मैट्रिक छात्रवृति का लाभ प्राप्त हो रहा है। इसी दिशा में कदम बढ़ाते हुए जिले में संचालित छात्रावासों का कायाकल्प कर ग्रामीण छात्रों को बेहतर शैक्षणिक माहौल देने का कार्य किया जा रहा है। विभिन्न योजनाओं के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों में पक्की सड़कों का निर्माण बड़े पैमाने पर कराया जा रहा है, जिससे ग्रामीण आधारभूत संरचना में गुणात्मक सुधार हो रहा है।
उपायुक्त ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में जिला में कई महत्वपूर्ण कार्य हुए है। इसमें सभी कस्तूरबा गाँधी आवासीय विद्यालय को चाइल्ड फ्रेण्डली बनाने के लिए पाठ्यक्रम के अनुसार आकर्षक चित्रकारी कराया गया है एवं बच्चों के लिए विद्यालय परिसर में अत्याधूनिक सुविधाओं से लैस सभागार का निर्माण कार्य भी किया जा रहा है। यह योजना आने वाले समय में क्षेत्र के विकास में मील का पत्थर साबित होगा।
इस अवसर पर लघु फिल्म का भी संचालन किया गया, जिसमें छात्राओं के सर्वांगिण विकास के लिए पिछले दिनों जिला प्रशासन के पहल पर आयोजित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय संगम के दौरान आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं को प्रदर्शित किया गया। वहीं, इन विद्यालयों में प्रस्तावित सभागार का डिजाइन भी मुख्यमंत्री को दिखाया गया।
मंच पर विभिन्न योजनाओं के लाभुकों क्रमशः मुख्यमंत्री फुलो झानो आर्शिवाद योजना की लाभुक ज्योति देवी, मुख्यमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम योजना के लाभुक प्रेम कुमार मुर्मू, जेएसएलपीएस पलाश ब्रांड की स्वयं सहायता समूह की दीदी ने अपने-अपने अनुभवों को साझा किया।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री सोरेन ने 17097.82 लाख रुपए की लागत से कुल 70 परियोजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास किया। इसमें 2322.65 लाख रुपए की 17 योजनाओं का लोकार्पण एवं 14775.17 लाख रुपए की 53 योजनाओं की आधारशिला रखी गयी। कार्यक्रम में सीएम द्वारा 10067 लाभुकों के बीच 5636.94 लाख रुपए की परिसंपत्ति बांटी गयी। मॉडल डिग्री कॉलेज गोमियां के भवन का ऑनलाइन उद्घघाटन किया गया।
इस अवसर पर बोकारो जिला के हद में चंदनक्यारी, गोमियां, चंद्रपुरा और चास प्रखंडो मे स्थित उच्च विद्यालय में अतिरिक्त कक्षा और मल्टीपरपज ऑडिटोरियम निर्माण कार्य की आधारशिला रखी गयी। पेटरवार, गोमियां, चंदनक्यारी, नवाडीह और चास में स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय में ऑडिटोरियम का शिलान्यास किया गया। एकीकृत धनवंतरी आयुष अस्पताल के निर्माण की नींव रखी गयी।
इसके अलावा 50 बिस्तरों वाले क्रिटिकल केयर अस्पताल, मॉडल डिग्री कॉलेज नवाडीह का शिलान्यास किया गया। मौके पर उत्पाद एवं मद्य निषेध मंत्री बेबी देवी, दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री योगेंद्र प्रसाद महतो, समारोह में आईएएस विनय कुमार चौबे, भवन प्रमंडल सचिव सुनील कुमार, पुलिस उप महानिरीक्षक कोयला क्षेत्र कन्हैया मयूर पटेल, बोकारो डीसी कुलदीप चौधरी, डीडीसी कृतिश्री, एसपी चंदन झा, बेरमो एसडीओ अनंत कुमार, एसडीपीओ सतीश चंद्र झा के आलावा झामुमो बोकारो जिलाध्यक्ष हीरालाल मांझी, जिला सचिव जयनारायण महतो, आदि।
बालेश्वर महतो, मंत्री बेबी देवी के पुत्र अखिलेश महतो ऊर्फ राजू, नावाडीह प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष बृजलाल हंसदा समेत जिला प्रशासन के कई पदाधिकारी, विभिन्न विद्यालयों तथा महाविद्यालयों की छात्राएं, हजारों की संख्या में महिला पुरुष मौजूद थे। कार्यक्रम का समापन उप विकास आयुक्त कीर्तीश्री द्वारा धन्यवाद ज्ञापन कर किया गया।
127 total views, 1 views today