प्रहरी संवाददाता/बोकारो। बोकारो जिला के हद में चंदनकियारी प्रखंड के सिलफोर पंचायत रहिवासी अग्निवीर अर्जुन महतो के शहीद होने की खबर ने पूरे झारखंड को शोक में डाल दिया है।
राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अग्निवीर को श्रद्धांजलि देते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कहा है कि परमात्मा वीर शहीद की आत्मा को शांति प्रदान कर शोकाकुल परिवारजनों को यह विकट घड़ी सहन करने की शक्ति दे।
गांडेय विधायक व् झामुमो नेत्री कल्पना सोरेन ने भी शहीद अर्जुन महतो को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि बोकारो के वीर सपूत अग्निवीर अर्जुन महतो के शहीद होने की दु:खद खबर ने हृदय को व्यथित कर दिया है। परमात्मा से प्रार्थना है कि वीर शहीद की आत्मा को शांति और परिवार को इस दु:ख को सहने की शक्ति मिले।
सूचना के बाद डुमरी के नव निर्वाचित विधायक जयराम कुमार महतो चंदनकियारी के सिल्फोर पहुंचकर शहीद के परिवार से मिले और उन्हें सांत्वना दी। उन्होंने परिवार को हर संभव सहायता का आश्वासन दिया है। इसके अलावा कई नेताओं ने भी अग्निवीर की शहादत पर शोक व्यक्त किया है।
103 total views, 1 views today