फिरोज आलम/जैनामोड़(बोकारो)। निजी दौरे पर 9 जनवरी को झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (CM Hemant Soren) पूर्व मुख्यमंत्री सह सांसद दिशोम गुरु शिबू सोरेन खुटरी स्थित ग्राम कुशूल मुंडू में आयोजित दस कर्म श्राद्ध कार्यक्रम में पहुंचे। इस अवसर पर बेरमो (Bermo) विधायक कुमार जयमंगल उर्फ अनुप सिंह, जिला उपायुक्त,एसपी सहित दर्जनों गणमान्य उपस्थित थे।
खुटरी के कुशूल मुंडू निवासी गंगोत्री देवी का निधन के बाद दसकर्मा श्राद्ध कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। इसी ग्राम में दुमका के विधायक बसंत सोरेन का ससुराल है। इस कार्यक्रम में शरीक होने के लिए पहुंचे सीएम सोरेन के साथ बेरमो के नवनिर्वाचित विधायक कुमार जयमंगल सिंह कार्यक्रम के अंतिम क्षण तक मुख्यमंत्री के साथ रहे। वही परिवार के सदस्यों में प्रहलाद हेंब्रम, प्रेम कुमार हांसदा, चुना हांसदा, जीप उपाध्यक्ष हिरा लाल मांझी, महादेव हांसदा, श्रीधर मूर्रमू, परवेज आलम, लीलावती देवी, शंभू यादव, अशोक मंडल, मनोज बरनवाल, निशा हेंब्रम सहित बोकारो जिला उपायुक्त राजेश कुमार सिंह, एसपी चंदन कुमार झा, एसडीएम बेरमो, डीएसपी बोकारो के आलावा नेता, पदाधिकारी एवं रहिवासी आदि बड़ी संख्या में उपस्थित थे।
331 total views, 1 views today