एस. पी. सक्सेना/देवघर (झारखंड)। झारखंड उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश डाॅ रवि रंजन, हाई कोर्ट के न्यायाधीश चन्द्रशेखर, न्यायाधीश कैलाश प्रसाद देव ने 26 जून को देवघर स्थित बाबा बैद्यनाथ की पूजा-अर्चना की तथा बाबा का आशीर्वाद लिया।
प्रशासनिक भवन (Administrative Building) में तिर्थ पुरोहितों द्वारा मंत्रोच्चार के साथ उन्हें संकल्प कराया गया। इसके पश्चात मुख्य न्यायाधीश एवं अन्य न्यायाधीशगण द्वारा द्वादश ज्योतिर्लिंग का जलाभिषेक कर पूजा-अर्चना की गयी।
मौके पर उपस्थित देवघर जिला उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री (Deoghar district Deputy Commissioner Manjunath Bhajantri) ने मुख्य न्यायाधीश डॉ रवि रंजन एवं हाई कोर्ट के न्यायाधीश चन्द्रशेखर, न्यायाधीश कैलाश प्रसाद देव को भेंट स्वरूप स्मृति चिन्ह प्रदान किया।
इस मौके पर रजिस्ट्रार जेनरल, देवघर के जिला एवं सत्र न्यायाधीश दिवाकर पांडेय, जिले के वरीय न्यायाधीशगण, पुलिस अधीक्षक सुभाष चन्द्र जाट, संबंधित अधिकारी व पुलिस पदाधिकारी एवं अन्य उपस्थित थे।
250 total views, 1 views today