प्रहरी संवाददाता/बोकारो। झारखंड (Jharkhand) उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायधीश डॉ. रवि रंजन एवं न्यायधीश के पी देव 28 फरवरी को देवघर जाने के क्रम में बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में पेटरवार पहुंचे। कुछ समय के लिए पेटरवार स्थित फारेस्ट गेस्ट हाउस में मुख्य न्यायधीश एवं न्यायधीश ने पड़ाव किया।
इस अवसर पर बोकारो के प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रदीप कुमार श्रीवास्तव, उपायुक्त कुलदीप चौधरी, पुलिस अधीक्षक चंदन झा समेत अन्य वरीय न्यायिक एवं प्रशासनिक पदाधिकारियों की उपस्थिति में पुलिस जवानों द्वारा उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।
उल्लेखनीय हो कि मुख्य न्यायाधीश एवं न्यायधीश, झारखंड उच्च न्यायालय अपने देवघर यात्रा के दौरान यहां कुछ समय के लिए रूके थे। इस मौके पर जिला व अनुमंडल स्तर के कई न्यायिक एवं प्रशासनिक पदाधिकारी उपस्थित थे।
340 total views, 1 views today