ममता सिन्हा/तेनुघाट (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में गोमिया प्रखंड क्षेत्र के साड़म पूर्वी पंचायत स्थित कई स्थानों पर स्थानीय मुखिया अनारकली ने 16 जनवरी को लाखो रुपये की लागत के कई योजनाओं का उद्घघाटन किया।
पन्द्रवें वित्त आयोग मद के तहत किए जानेवाले विकास कार्यों में मुखिया ने पंचायत क्षेत्र के हरिजन टोला के धोबिया गढ़ा में श्मशान घाट निर्माण कार्य, इस्लाम टोला में ईदगाह से बोकारो नदी तट तक पीसीसी पथ निर्माण कार्य एवं नाली में ढक्कन निर्माण कार्य तथा दलाल टोला में पीसीसी पथ निर्माण कार्य का उद्घघाटन किया।
इस संबंध में मुखिया ने कहा कि पंचायत का चौतरफा विकास करना मेरा उद्देश्य है। कहा कि प्राथमिकता के आधार पर विकास के कार्य कराए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि सभी कार्य मे ग्रामीणों की सुविधा को ध्यान में रखा गया है। इसके अलावा भी ग्रामसभा और ग्रामीणों की राय पर और भी कई कार्यो को धरातल पर उतारा जाएगा।
मौके पर उप मुखिया शांति देवी, वार्ड सदस्य नीलम देवी, शाहिल रजा, कांग्रेस महासचिव रामकिशुन रविदास, सुशील कुमार दास, दामोदर दास, बिरजू रविदास, डॉ शफी आलम, शमसुद आलम, नेपाली सिंह, सुरेंद्र रविदास, चरका दास आदि मौजूद थे।
43 total views, 1 views today