रंजन लाला/कसमार (बोकारो)। कसमार प्रखंड के हद में खैराचातर पंचायत के गोरियाकुदर ग्राम में 24 जुलाई को आम बागवानी योजना का उद्घघाटन किया गया। स्थानीय मुखिया ने आम का वृक्ष लगाकर इसका उद्घाटन किया।
जानकारी के अनुसार निर्धारित ग्राम बिरसा हरित ग्राम बागवानी योजना के तहत पौधा रोपन का उद्घाटन खैराचातर पंचायत के मुखिया विजय कुमार जयसवाल, प्रखंड 20 सूत्री अध्यक्ष दिलीप हेंब्रम सहित कार्यक्रम में कसमार प्रखंड बीपीओ राकेश कुमार, जेई, रोजगार सेवक, पंचायत सेवक, वार्ड सदस्य, आंगनबाड़ी सदस्य, जल सहिया, जेएसएलपीएस सदस्य, स्वास्थ्य सहिया, प्रदान सदस्य, महिला ग्रुप सदस्य, मेट सदस्य गण एवं स्वयं सेवक ने संयुक्त रूप से आम का पौधा रोपण किया।
इस दौरान मुखिया जयसवाल ने कहा कि बिरसा हरित ग्राम आम बागवानी योजना ग्रामीणों के आजीविका सुनिश्चित कराने के साथ-साथ पर्यावरण का संरक्षण करने के लिए महत्वपूर्ण योजना है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण विकास के लिए सरकार की अनेक योजना है, जिसे जमीन पर उतारने का कार्य किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि मनरेगा के तहत खैराचातर पंचायत में लाभुक समूह का चयन का कार्य किया जा रहा है। इस दौरान समाजसेवी संजय कुमार जयसवाल, निशू जयसवाल, कृष्ण रंजन शर्मा, प्रेम चंद्र महतो, मनोज नायक आदि उपस्थित थे।
231 total views, 1 views today