विजय कुमार साव/गोमियां (बोकारो)। होसिर पूर्वी पंचायत की मुखिया ने डिजिटल सेवा सर्विस सेंटर का उद्घघाटन विधिवत फीता काटकर किया। मौके पर दर्जनों गणमान्य रहिवासी मौजूद थे।
मकर संक्रांति पर्व के अवसर पर 15 जनवरी को गोमियां प्रखंड के हद में होसिर पूर्वी पंचायत मिडिल स्कूल के समीप डिजिटल सेवा सर्विस सेंटर का उद्घघाटन होसिर पश्चिमी पंचायत की मुखिया पार्वती देवी ने किया। मौके पर वार्ड सदस्य राजेश्वर साव व योगेश्वर रविदास ने नारियल फोड़कर विधिवत पूजा कर कम्प्यूटर संचालित किया।
उद्घघाटन समारोह को संबोधित करते हुए मुखिया पार्वती देवी ने कहा कि यहां डिजिटल सेवा सर्विस सेंटर खुलने से होसिर पूर्वी पंचायत सहित अगल बगल पंचायत क्षेत्र के रहिवासीयों को सहज रूप से इसका सीधा लाभ मिलेगा।
उन्होंने कहा कि जेरोक्स, लेमिनेशन, प्रिंट, स्केनिंग सहित ऑनलाइन से सम्बंधित कई कार्यो का सुव्यवस्थित तरीके से कार्य संभव हो सकेगा। इस अवसर पर सेंटर के प्रोपराइटर सुनील रविदास ने कहा कि हर तरह से ग्राहाकों को उचित दर पर लाभ दिया जाएगा।
उद्घाटन के अवसर पर परमेश्वर रविदास, दिनेश्वर राम, वीरेंद्र रविदास, नवीन जैन, रंजीत कुमार, रवि कांत, श्रीकांत रविदास, सुभाष रविदास, निरंजन कुमार, मिथलेश रविदास, भाकुर रविदास, विक्रम रविदास, विक्की रविदास, गौतम रविदास, भीम रविदास, सुरेन्द्र रविदास सहित दर्जनों रहिवासी उपस्थित थे।
298 total views, 1 views today