एस. के. पांडेय/जमशेदपुर (झारखंड)। सेल गुवा के मुख्य महाप्रबंधक विपिन कुमार गिरी के द्वारा 2 अप्रैल को डीएवी पब्लिक स्कूल गुवा (DAV Public School Gua) का निरीक्षण किया गया। इस अवसर पर मुख्य महाप्रबंधक गिरी ने फॉल्स सीलिंग घटना से मर्माहत विभिन्न कमरों का मुआयना किया।
इस अवसर पर उन्होंने इस बात की जांच गंभीरता पूर्वक किया कि यहां अध्ययनरत बच्चे सुरक्षित विद्यालय में अध्ययन कर रहे हैं या नहीं। उन्होंने विद्यालय के फॉल सीलिंग के छह कमरों की गंभीरता पूर्वक जांच की। सीजीएम ने राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा के विधायक फंड द्वारा निर्मित विद्यालय के प्रयोगशाला व अन्य तीन कमरों की जांच की।
छिटपुट रूप से विद्यालय के कमरों के अन्दर दीवाल पर पड़े दाग एवं वर्षा के पानी से सीपेज को गंभीरता पूर्वक लिया एवं कहा कि जल्द हीं कमरों का जीर्णोद्धार किया जाएगा। वर्ष 2015 में निर्मित कमरों के जीर्णोद्धार का निर्देश उन्होंने विभागीय पदाधिकारी को दिया।
साथ हीं बताया कि आने वाले समय में डीएवी गुवा के अन्य कमरों का जीर्णोद्धार कर शिक्षण के लिए विद्यालय भवन को चकाचक किया जाएगा। उन्होंने निरंतर विद्यालय की जांच की बात कही।
इस अवसर पर फॉल्स सीलिंग (False ceiling) घटना के उपरांत सेल प्रबंधन द्वारा किए जांच की एक रिपोर्ट के आधार पर डीएवी पब्लिक स्कूल गुवा के शिक्षकों एवं विद्यालय के वर्ग शिक्षक के साथ एक कमेटी की गठन की गई है। जो सामान्य ढंग से बच्चों की सुविधाओं की सूचना सेल प्रबंधन को देगी।
उक्त अवसर पर कार्मिक विभाग के पदाधिकारी नरेंद्र कुमार झा एवं मुख्य महाप्रबंधक विपिन कुमार गिरी की अगुवाई विद्यालय के प्राचार्य डॉ मनोज कुमार पांडेय एवं स्कूल के शिक्षक कर रहे थे।
प्राचार्य डॉ पांडेय ने कहा कि संस्था से नियुक्त शिक्षक पूरे ईमानदारी एवं जबाबदेही से स्कूल के लिए काम कर रहे हैं। अतः शिक्षक हर दृष्टिकोण से अभिभावकों के विश्वास पर पूरी तरह खरा उतरेंगे
219 total views, 1 views today