खान सुरक्षा कार्य संस्कृति एवं कामगारों की सहभागिता बढ़ाता है-मुख्य महाप्रबंधक

सिद्धार्थ पांडेय/जमशेदपुर (झारखंड)। पश्चिमी सिंहभूम जिला के हद में सेल गुवा में आयोजित होनेवाले खान सुरक्षा सप्ताह को ले भव्य तैयारी की गई है। इसके उद्घाटन के तहत 18 दिसम्बर को सेल गुवा मार्टियस मॉडल रूम का उद्घाटन किया जाएगा। इसमें सेल गुआ मुख्य महाप्रबंधक सहित सेल के दर्जनों पदाधिकारी एवं महिला समिति अध्यक्षा शिरकत करेंगी।

बताया जाता हैं कि आगामी 20 दिसम्बर को माईंस निरीक्षण तथा 23 दिसम्बर को पब्लिसिटी प्रोपेगैंडा फायनल कार्यक्रम का आयोजन होगा। गुवा मुख्य महाप्रबंधक के मार्गदर्शन एवं दिशा निर्देशानुसार पूर्व के कार्यों को नए सिरे से कर गुवा को सुन्दर रुप प्रदान किया गया है। किए जा रहे तैयारी के तहत गुवा खनन क्षेत्र का कायाकल्प दिखेगी।

सेल गुवा मुख्य महाप्रबंधक कमल भास्कर के अनुसार पूरे माइंस में जागरूकता कार्यक्रम चलाया जा रहा है। उन्होने 17 दिसंबर को बताया कि खान सुरक्षा एक स्वस्थ कार्य संस्कृति एवं कर्मचारियों की सहभागिता बढ़ाता है। साथ ही यह कर्मचारियों को सुरक्षा प्रदान करता है। उन्होंने बताया कि खान सुरक्षा कार्यक्रम को लेकर कार्यरत कर्मियों को सुरक्षा के साथ-साथ आत्मरक्षा एवं माइंस में उपकरणों के प्रयोग के प्रति जागरूक किया जा रहा है।

मुख्य महाप्रबंधक भास्कर ने बताया कि सेल गुवा सिविल विभाग द्वारा क्षेत्र के सौंदर्यीकरण की दृष्टिकोण से हर जगह साफ -सफाई का कार्य की गई है। जिसके तहत टोपी, मशीनों की सुरक्षा, मानव की सुरक्षा के प्रति तीव्रतापूर्वक श्रमिकों को सचेत एवं उससे होने वाले लाभ को बताया जा रहा है।

कार्यक्रमों के तहत सेल गुवा के विभिन्न क्षेत्रों का रंग-रोगन के साथ-साथ पौराणिक कथा पर आधारित मॉडल बनाया जा रहा है। यह शिक्षाप्रद एवं प्रेरणा का स्रोत होगा। बताया कि स्कूली बच्चों के कार्यक्रमों के तहत डीएवी गुवा एवं इस्को मध्य विद्यालय के बच्चों द्वारा खान सुरक्षा आधारित नृत्य, सुरक्षा कव्वाली एवं सुरक्षा स्कीट की तैयारी की गई है जो पूरे रोमांच के साथा मनमोहक होगा।

 215 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *