प्रहरी संवाददाता/कसमार (बोकारो)। कसमार प्रखंड के हद में सोनपुरा पंचायत के मुखिया चंद्रशेखर हेंब्रम ने 12 मार्च को बजरंग क्लब खुटा के सदस्यों के बीच खेल सामग्री का वितरण किया। खेल सामग्री में क्रिकेट के लिए बैट, बॉल आदि शामिल है।
इस अवसर पर मुखिया चंद्रशेखर हेंब्रम ने कहा कि उनके पंचायत में खिलाड़ियों की कमी नहीं है। सिर्फ इन्हें सहयोग करने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि खेल से मानसिक विकास होता है। खेल का महत्व कुछ अलग ही होता है। मुखिया ने कहा कि उनका पंचायत शिक्षा और खेल के क्षेत्र में हमेशा आगे रहा है। सिर्फ सहयोग की आवश्यकता समय-समय पर होने से खिलाड़ियों में और छात्रों में उत्साह बना रहता है।
मुखिया हेंब्रम ने कहा कि मेरे पंचायत में जब भी जो आवश्यकता होगी उसे पूरा करने के लिए हम हमेशा तैयार रहेंगे। खेल के लिए खेल सामग्री की कमी नहीं होने दी जाएगी। वहीं पंचायत में शिक्षा के स्तर को सुधारने के लिए मैं हमेशा प्रयासरत हूँ।
152 total views, 1 views today