पोशाक व गर्म कपड़े पाकर हर्षित दिख रहे हैं बच्चे-चंद्रशेखर पटेल
धीरज शर्मा/विष्णुगढ़ (हजारीबाग)। विष्णुगढ़ प्रखंड के हद में बनासो पंचायत के उत्कर्मित मध्य विद्यालय नावाटांड में 22 दिसंबर को छात्र छात्राओं के बीच स्कूली पोशाक का वितरण किया गया। इस अवसर पर स्थानीय मुखिया चंद्रशेखर पटेल व पंचायत समिति सदस्य राधा रानी के हाथों नन्हें विद्यार्थियों के बीच स्कूली पोशाक, जूता मौजा व स्वेटर का वितरण किया गया।
इस अवसर पर पंचायत के मुखिया चंद्रशेखर पटेल ने कहा कि बच्चे हमारे देश का भविष्य है। इन्हें सुरक्षित व् बेहतर तरीके से शिक्षा मिलना चाहिए। पंसस राधा रानी ने कहा कि बच्चों के नियमित स्कुल आने से ही वे अच्छी शिक्षा बेहतर भविष्य को जान पाएंगे। बच्चें प्रतिदिन स्कूल आवे और मन अच्छे से लगाकर पढ़ें।
इस बिच पोशाक, जूता व गर्म कपड़े पाकर बच्चे बहुत खुश हुए|
इस दौरान विद्यालय के प्रधानाध्यापक टोकन महतो, शिक्षक गंगाधर महतो, शिक्षक तिलेश्वर महतो, शिक्षिका सुमित्रा देवी, विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष बसंती देवी, राज स्टूडियो के संचालक सह पंसस प्रतिनिधि राजकुमार महतो व अन्य गणमान्य ग्रामीण छात्र छात्राएं उपस्थित थे।
426 total views, 1 views today