गंगोत्री प्रसाद सिंह/हाजीपुर (वैशाली)। पहले अधिकारियों द्वारा बड़े पैमाने पर घुस लेने और सलाखों के पीछे पहुंचने का मामला प्रकाश में आता रहा है। अब मामला उल्टा दिखने लगा है।
अब तो सरकारी अधिकारी, कर्मचारी हीं नहीं बल्कि जनप्रतिनिधि भी घुस लेने में नया कीर्तिमान बनाने में लगे हैं। इसका पर्दाफाश किया है निगरानी टीम ने जब मुखिया को घुस में मोटी रकम लेते निगरानी की टीम ने धर दबोचा। घटना वैशाली जिला के हद में लालगंज प्रखंड की बतायी जा रही है।
जानकारी के अनुसार 28 सितंबर को वैशाली जिला के हद में लालगंज प्रखंड के एतवारपुर सिसौला पंचायत के मुखिया दिनेश महतो को पटना से पहुंची निगरानी की टीम ने एक शख्स से दो लाख 16 हजार रुपये घुस लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा। निगरानी टीम ने मुखिया दिनेश महतो को गिरफ्तार कर पटना ले गई।
बताया जाता है कि मुखियाजी पंचायत में कार्य करने वाली एजेंसी के प्रतिनिधि से कार्य करने के एवज में घुस की मांग कर रहे थे। जिसकी शिकायत उस शख्स ने निगरानी विभाग को दी। साथ ही उक्त मुखिया के खिलाफ शिकायत भी दर्ज कराया। मामले को गंभीरता से लेते हुए निगरानी की टीम ने जांच के बाद उस शख्स से रुपया लेते मुखिया को रंगे हाथ गिरफ्तार किया।
307 total views, 1 views today