आसिफ होदा को झूठा केस में जेल भेजना न्यायसंगत नहीं- बंदना कुमारी
एस. पी. सक्सेना/समस्तीपुर (बिहार)। समस्तीपुर जिला के हद में ताजपुर नगर परिषद के मुख्य पार्षद उम्मीदवार बंदना कुमारी ने 16 सितंबर को दलित बस्ती चकमोतीपुर में अपने समर्थकों के साथ जनसंपर्क अभियान चलाया। इस दौरान मजदूरों के साथ बैठकर उनकी समस्याओं, बढ़ती महंगाई, विकास एवं कल्याणकारी योजनाओं को लागू करने के तौर- तरीकों में गड़बड़ी आदि मुद्दे पर बातचीत किया गया।
मौके पर उम्मीदवार बंदना कुमारी ने कहा कि वे पहले से संघर्ष के माध्यम से सरकारी अधिकारी से बातचीत, योजनाओं का लाभ रहिवासियों को दिलाने, जरूरतमंदों को योजनाओं का फार्म भरने, आवेदन लिखने, आवेदन अधिकारी को देने, पीड़ितों से मिलने आदि का काम करती रही हैं। उन्होंने क्षेत्र के मतदाताओं से अपील किया कि उनके द्वारा संगठन के माध्यम से किये गये कार्यों को देखकर मतदाता उन्हें भारी मतों से जीत दिलाएं।
महिला नेत्री बंदना कुमारी ने कहा कि गरीबों के आंदोलन के नेता आसिफ होदा को जेल भेजना गरीबों के साथ अन्याय है। जनता इसे बर्दाश्त नहीं करेगी। झूठा मुकदमा दर्ज करने वाले जेई के खिलाफ आंदोलन होगा।
पेंशन मिलने में विलंब, विकास एवं कल्याणकारी योजनाओं में लूट- भ्रष्टाचार रोकने, जल निकासी के लिए नाला, सड़क निर्माण को लेकर ताजपुर प्रखंड के हद में सरसौना सीमा पर आहूत बैठक में आंदोलन के नेता आसिफ होदा को झूठा केस में जेल में डालने की निंदा करते हुए झूठे मुकदमे की जांच कर मुकदमा समाप्त करने, आदि।
आसिफ होदा, उनके भाई एवं चाचा को रिहा करने, मुकदमा दर्ज कराने वाले जेई को बर्खास्त करने अन्यथा आंदोलन चलाने के निर्णय की घोषणा ऐपवा जिलाध्यक्ष बंदना कुमारी द्वारा किया गया।
357 total views, 1 views today